प्रधान पति एवं प्रधानाध्यापक पर कबाड़ चोरी का युवक ने लगाया आरोप किया शिकायत जिलाधिकारी से
रिपोर्ट
श्रवण तिवारी
यूपी फाइट टाइम्स
कौशांबी नेवादा विकासखंड के किशुनपुर अम्बारी निवासी युवक पिंटू सिंह ने जिला अधिकारी कौशांबी को ऑनलाइन शिकायत करते हुए बताया की हमारे ग्राम सभा किशुनपुर अम्बारी में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गाँव मे ही मौजूद है जहा दो पंचवर्षीय पूर्व से कराए गए सुंदरीकरण कार्य से निकला हुआ विद्यालय का अनुपयोगी लोहा कबाड़ लगभग 30 से 35 कुंतल विद्यालय में रखा हुआ था जिसे वर्तमान ग्राम प्रधान पति मोहम्मद सद्दाम ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार कनौजिया से सांठगांठ करते हुए बगैर नीलामी कराए एवं अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी ना देते हुए चोरी- छिपे विद्यालय में रखा कबाड़ बेच दिया गया है इतने सालों से रखा हुआ कबाड़ बेच कर अपने उच्च अधिकारियों से छिपाने के पीछे प्रधान पति एवं प्रधानाध्यापक की चोरी जैसी बदनियति स्पष्ट कर रहा है। जिसकी जांच कराते हुए दोषियों के ऊपर कार्रवाई किए जाने की मांग जिला अधिकारी से की है। जब इस संबंध में प्रधानाध्यापक महेंद्र कनौजिया से बात की गई तो बताया गया कि विद्यालय में एक पुरानी अलमारी वह कुछ कुर्सियां पड़ी थी जिसे ग्राम प्रधान पति द्वारा ले जाकर बेच दिया गया है।