👉यूपी बोर्ड की परीक्षाएं हुई शुरू पहले दिन मातृभाषा हिन्दी का पेपर अच्छा होने से विद्यार्थियों में दिखा उत्साह
✍🏻कौशाम्बी से यूपी फाइट टाइम्स के लिए विशेष संवाददाता पवन साहू की रिपोर्ट
✒️गुरुवार से यूपी बोर्ड एग्जाम शुरू हो गए हैं पहले दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिन्दी की परीक्षा होनी थी बच्चे सुबह जब विद्यालय में पेपर देने आए तब वह काफी चिंतित दिख रहे थे क्या होगा कैसे होगा पेपर कठिन होगा या आसान इस प्रकार की बातें विद्यार्थियों की चिंता बढ़ा रहीं थीं पर पेपर समाप्त होने के बाद जब बच्चे स्कूल से बाहर निकले तो उनके अन्दर काफी उत्साह देखने को मिला क्योंकि पेपर काफी अच्छा हुआ बच्चों ने अच्छी प्रकार से हर प्रश्न के उत्तर दिए हमने गंगा प्रसाद साहू इण्टर कॉलेज में पढ़ने वाली हाईस्कूल की छात्रा अनुष्का सोनकर एवं संध्या साहू से जब बात की तो उन्होंने बताया आज का पेपर काफी अच्छा हुआ