👉देवीगंज बाजार में घायल अवस्था में मिला हिरण स्थानीय लोगों ने इलाज के बाद वन विभाग को दी सूचना
✍🏻कौशाम्बी से यूपी फाइट टाइम्स के लिए विशेष संवाददाता पवन साहू की रिपोर्ट
✒️देवीगंज के अलीपुरजीता रोड पर स्थित सैनिक ऑटोमोबाइल्स बजाज मोटरसाइकिल एजेंसी के पास मंगलवार की रात लगभग सात बजे रोड क्रॉस करते समय एक हिरण चार पहिया वाहन से टकरा जाता है इसके बाद वह हिरण मौके से किसी तरह से भाग जाता है गुरुवार को लगभग दो बजे दोपहर में संजय पटेल देवीगंज अलीपुर जीता रोड निवासी अपने घर के पीछे खेतों में शौच के लिए गये थे तभी उन्होंने देखा खेत में एक हिरण घायल अवस्था में बैठा हुआ है उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से हिरण को वहाँ से उठाया और अपने घर लेकर आए उसको पानी पिलाने और इलाज कराने के बाद उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को घायल हिरण के संदर्भ में सूचना दी
सूचना पर मौके पर पहुँचे वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया यह जानवर हिरण नहीं है बल्कि उसी की प्रजाति का दूसरा जीव है जिसको लोग शीतल के नाम से जानते पहचानते हैं सामान्य रूप में देखने पर यह हिरण के जैसे ही दिखता है।