👉पिछले कई दशकों से कड़ा धाम शीतला माता के दरबार में खेली जा रही है फूलों की होली इस अवसर पर पड़ोसी जनपद के लोग भी होते हैं शामिल
✍🏻कौशाम्बी से यूपी फाइट टाइम्स के लिए विशेष संवाददाता पवन साहू की रिपोर्ट
✒️ रंगों का पर्व होली बच्चे एवं बड़ों सभी को बहुत भाता है पर इसी रंगों के पर्व को अगर रंग-बिरंगे फूलों से खेला जाए तो उसका मजा ही कुछ और होगा जी हां शक्तिपीठ कड़ा धाम में पिछले कई दसको से फूलों की होली खेली जाती है पंडा समाज के अध्यक्ष आत्म प्रकाश उर्फ टिंकू पंडा ने बताया केमिकल युक्त रंग से हमारी त्वचा में कई प्रकार के दुष्प्रभाव होते हैं इसीलिए हम लोग माता रानी के दरबार में रंगों की जगह रंग-बिरंगे फूलों का प्रयोग करते हैं जिससे वातावरण भी सुगंधित होता है और हम लोग केमिकल युक्त रंगों से भी बच जाते हैं पंडा समाज के उपमंत्री अमित कुमार पंडा ने बताया इस बार शुक्रवार को शीतला धाम में फूलों की होली खेली जाएगी उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इस अलौकिक यादगार पल के साक्षी बने।