KAUSHAMBI- अपर पुलिस महानिदेशक ने किया मां शीतलाधाम शक्तिपीठ मंदिर और कड़ा धाम का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अपर पुलिस महानिदेशक ने किया मां शीतलाधाम शक्तिपीठ मंदिर और कड़ा धाम का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा,

यूपी फाइट टाइम्स‌ विशेष संवाददाता निहाल शुक्ला

कौशाम्बी। जनपद में 9 अक्टूबर 2024 को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, भानु भास्कर ने थाना कड़ाधाम क्षेत्र अंतर्गत स्थित मां शीतलाधाम शक्तिपीठ मंदिर परिसर, मेला क्षेत्र, और कस्बा कड़ाधाम में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है । इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर, मेला और बाजार क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षा को और मजबूत करने के निर्देश दिए है । उनके साथ कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश श्रीवास्तव और सिराथू सीओ अवधेश विस्कर्मा और सीओ चायल मनोज रघुवंशी भी रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक ने कस्बे के दुकानदारों और व्यापारियों और श्रद्धालुओ से संवाद किया, उनकी समस्याओं को सुना और सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया है । उन्होंने मंदिर परिसर में आए हुए श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों से भी मुलाकात की, उनकी कुशल-क्षेम पूछी और उन्हें सुरक्षा के प्रति भरोसा दिलाया।

एडीजी ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के दिए निर्देश

मां शीतलाधाम शक्तिपीठ मन्दिर परिसर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कदम उठाने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात को सुचारू रखने के निर्देश दिए। इसके बाद, उन्होंने संत मलूक दास आश्रम का भी दौरा किया और आश्रमवासियों से मुलाकात कर उनकी कुशलता पूछी।

भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा के संबंध में उठाए जा रहे कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पुलिस उपस्थिति से आमजन में सुरक्षा की भावना और विश्वास बढ़ा है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सिराथू  अवधेश कुमार विश्वकर्मा, क्षेत्राधिकारी चायल मनोज कुमार रघुवंशी, एडीजी के स्टाफ ऑफिसर सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!