पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांवो मे पुलिस चौपाल लगाकर ग्रामीणों को करेगी जागरूक,
छोटे मोटे विवादो को गांवों मे बैठकर आपसी सहमति से कराऐगी हल।
निहाल शुक्ला पत्रकार पश्चिम शरीरा
कौशांबी।गांवों को अपराध मुक्त बनाने, महिला उत्पीड़न को रोकने व साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने के लिए पश्चिम शरीरा पुलिस एक नई पहल पुलिस आपके द्वार का कार्यक्रम अगामी दशहरा त्योहार शकुशल संपन्न होने के बाद ,गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक करने का मन बनाया है। थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पांडेय के नेतृत्व मे पुलिस टीम क्षेत्र के गांवों प्रति दिन एक को चयनित कर चौपाल लगाऐगी। जिसमें पुलिस ग्रामीणों को वुमन पावर लाइन नंबर 1090, डायल-112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देगी। थाना अध्यक्ष नेकहा कि गांव में चौपाल के माध्यम से होने वाले छोटे-मोटे विवादों को आपसी सहमति से सुलझा लिया जाएगा, जिससे थाना व कचहरी जाने से बचा जा सकेगा। थाना अध्यक्ष की यह पहल की चर्चा से लोगों मे खुशी है|