👉कड़ा विकासखण्ड के सौरई बुजुर्ग ग्राम सभा में झूठे साबित हो रहे विकास के दावे
✍🏻कौशाम्बी से यूपी फाइट टाइम्स के लिए विशेष संवाददाता पवन साहू की खास रिपोर्ट
✒️सरकार कोई भी हो किसी की भी हो विकास के दावे करने से परहेज नहीं करती पर हकीकत का पता तो तब चलता है जब हम जमीनी स्तर पर उसकी पड़ताल करतें हैं लोग कहते हैं असली भारत गाँवों में बसता है इसीलिए आज यूपी फाइट टाइम्स की टीम असली भारत को देखने के लिए कड़ा विकासखण्ड के सौरई बुजुर्ग गाँव जा पहुँची हमने वहाँ देखा की लोगो को सरकार द्वारा दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है हैंडपम्प खराब पड़े हुए हैं सामुदायिक शौचालय में ताला जड़ा हुआ है साथ ही साथ जल निकासी का स्रोत न होने के कारण सड़कों पर पानी भरा हुआ है आते जाते लोग आए दिन इन सड़कों पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं कुछ स्थानीय लोगों से यूपी फाइट टाइम्स के विशेष संवाददाता पवन साहू द्वारा बात की गई तो उन्होंने बताया की यहाँ पर सालों साल पानी भरा रहता है और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है ग्राम प्रधान से लेकर जनप्रतिनिधि तक इसकी शिकायत की जा चुकी है पर कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा इसलिए इसे अपनी किस्मत समझ कर हम लोगों ने सब कुछ भगवान के भरोसे छोड़ दिया है।