उचित दर विक्रेताओ को सीएससी की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा

उचित दर विक्रेताओ को सीएससी की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम का उदयन सभागार में किया गया सजीव प्रसारण

मुख्यमंत्री ने उचित दर विक्रेताओं का लाभान्श प्रति कुन्तल रूपये 70 से बढाकर रूपये 90 किया

   *रिपोर्ट* 

श्रवण तिवारी
कौशांबी

कौशाम्बी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गोरखपुर में उचित दर विक्रेताओं को सीएससी के रूप में सक्षम बनाये जाने हेतु राज्य सरकार एवं सीएससी ई-गवर्नेन्स सर्विस इण्डिया लिमिटेड के मध्य एमओयू तथा उचित दर विक्रेताओं के लाभान्श में वृद्धि कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद में सम्राट उदयन सभागार में किया गया एवं उपस्थित उचित दर विक्रताओं (कोटेदार) ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सुना मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में उचित दर विक्रेताओं का लाभान्श प्रति कुन्तल रूपये 70 से बढाकर रूपये 90 करने तथा उचित दर विक्रेताओ को सीएससी की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे उचित दर विक्रेताओं के आय के नये स्रोत सृजित होगें। उन्होंने कहा कि उचित दर विक्रेता आय जाति निवास आदि प्रमाण-पत्र बनवाने के साथ ही बैकिंग की सुविधा अपने ग्रामवासियों को उपलब्ध करायेंगे इससे ग्रामवासियों को भी पने ही गॉव में सुविधा मिल सकेंगी

सांसद विनोद सोनकर ने उचित दर विक्रताओं (कोटेदार) को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने लम्बे समय से चली आ रही मॉगों का समाधान करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आप लोगों द्वारा कोरोना काल में जरूरत मन्दों को राशन पहुॅचाने के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है उन्होंने कहा कि खाद्य एवं रसद विभाग तथा कोटेदारों द्वारा कोरोना काल में जरूरतमन्दों को राशन पहुॅचाने के सराहनीय कार्य की प्रशंसा प्रदेश के साथ ही पूरे देश में की गई है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है प्रधानमन्त्री का आवाह्न है कि हम सब संकल्प लें की देश के निर्माण में अपने भागीदारी सुनिश्चित करें आप लोग भी संकल्प लेकर जाये कि और बेहतर कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि आजादी के 75वी वर्षगाठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसके तहत जनपद में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण कराया जा रहा है उनके द्वारा अमृत सरोवरों के निर्माण में श्रमदान किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आप लोग और लोगों से अमृत सरोवरों का चर्चा कर श्रमदान भी करें प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना से आप लोग भी जुडें यह देश हम सबका है, हम सबकी जिम्मेदारी है कि देश के निर्माण में अपनी भागादारी सुनिश्चित करें

जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि जनपद में कुल 588 उचित दर दुकानें एवं 08 ब्लाक गोदाम कार्यरत है जनपद में अन्त्योदय योजना के 37 हजार 575 एवं पात्र गृहस्थी योजना के अन्तर्गत 2 लाख 57 हजार 317 कुल 2 लाख 94 हजार 892 राशन कार्ड प्रचलित है जिसकेे अन्तर्गत कुल 12 लाख 27 हजार 717 यूनिट सम्मिलित है राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत जनगणना 2011 के सापेक्ष 79.56 प्रतिशत लक्ष्य निर्धारित है जिसके सापेक्ष 78.06 प्रतिशत जनसंख्या को आच्छादित किया जा चुका है यदि राशन कार्ड हेतु कोई भी लाभार्थी आवेदन करता है तो उसकी पात्रता की जॉच करातें हुए नियमानुसार राशन कार्ड निर्गमन सम्बन्धी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाती है। समस्त राशन कार्डधारकों में खाद्यन्न वितरण हेतु उचित दर विक्रेतावार जिलाधिकारी के स्तर से नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में राशन कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा में गुणवत्तायुक्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न (21 किलोग्राम चावल एवं 14 किलोग्राम गेहूॅ) एवं पात्र गृहस्थी योजना के अन्तर्गत प्रति यूनिट 05 किलोग्राम खाद्यान्न (03 किलोग्राम चावल एवं 02 किलोग्राम गेहूॅ) का निःशुल्क वितरण वर्तमान में कराया जा रहा है। माह दिसम्बर 2021 से अन्त्योंदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न के साथ 01 किलोग्राम नमक, 01 किलोग्राम चना एवं 01 किलोग्राम रिफाइण्ड आयल का निःशुल्क वितरण प्रतिमाह कराया जा रहा है

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अन्त्योंदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किलोग्राम चावल का निःशुल्क वितरण कराया जा रहा है इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार पूर्व विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल जितेन्द्र सोनकर प्रेम चौधरी एवं चन्द्रदत्त शुक्ल आदि उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!