रिपोर्ट जगदम्बा प्रसाद यूपी फाइट टाइम्स सिराथू कौशांबी 9628236135
SLUG— पिता की संपत्ति में बंटवारा नहीं मिला तो कर लूंगा आत्महत्या।
ANCHOR —खबर कौशांबी से जहां एक अधेड़ व्यक्ति ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि अगर पिता से मिली उसकी पैतृक संपत्ति उसे वापस नहीं मिली तो वह भुखमरी के चलते आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा बता दें कि थाना कोखराज क्षेत्र के शहजाद पुर गांव के रहने वाले रहमत अली पुत्र बाबू मियां ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय करने की गुहार लगाई है, रहमत अली का कहना था कि पिता की मृत्यु के बाद उसके भाइयों और पत्नी ने मिलकर उसके घर और खेत पर कब्जा कर लिया है जिसे लेकर वह लगातार स्थानीय चौकी और थाना में प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत करता रहा है किंतु विपक्षी गणों की दबंगई के चलते जांच कर रहे हल्का सिपाही से सांठगांठ कर पैसे का लेनदेन कर झूठी आख्या लगा दी जाती है साथ ही उसे सनकी व पागल घोषित करने का प्रयास किया जाता है पीड़ित रहमत अली का कहना था कि वह अपने हक की लड़ाई लड़ते-लड़ते परेशान हो गया अगर समय रहते उसको उसका हक नहीं दिलाया जाता तो वह भूखमरी के कगार पर आकर आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा
BYTE-पीड़ित रहमत अली