जमीन की पैमाइश के नाम पर कानूनगो साहब ने वसूले 6हज़ार लेकिन फिर भी नहीं की नाप

SLUG—जमीन की पैमाइश के नाम पर कानूनगो साहब ने वसूले 6हज़ार लेकिन फिर भी नहीं की नाप

ANCHUR—भले ही योगी सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत देखा जाए तो कुछ और ही नजर आ रहा है जी हां ऐसा ही ताजा मामला सिराथू तहसील के वार्ड नंबर 1 नगर पंचायत सिराथू का जलकेसिया देवी पत्नी केशलाल ने शिकायती पत्र में बताया कि गाटा संख्या 2631 मेरी जमीन है जिसमें रमेश चंद्र पिता कृष्णचंद कानूनगो शिवदीप मिश्रा से सांठगांठ करके बिना किसी सूचना के हमारी जमीन में चार लट्ठा अंदर मेड बधा दिया जानकारी के उपरांत प्रार्थी ने कानूनगो से मुलाकात की तो उन्होंने बताया कि नाप करवाइए नाप में मोटी रकम की डिमांड की डिमांड ना पूरी होने पर आजकल आजकल करते थे हार कर प्रार्थी ने कानूनगो साहब को ₹6000 दिए कानूनगो साहब 15 /6/22 को नाप के लिए गए परंतु नाप नहीं हो सकी साहब ने तो यहां तक कह दिया कि नक्शा गड़बड़ है जबकि फाइल में प्रमाणित प्रति संलग्न है जांच का विषय यह है कि अगर नक्शा गड़बड़ था तो 10 दिन पहले गाटा संख्या 2630 कैसे नापा गया इस प्रकरण में इनकी भूमिका संदिग्ध है प्रार्थी ने इनकी भूमिका पर सवाल उठाते हुए अपनी जमीन की पैमाइश किसी अन्य कानूनगो से करने की गुहार लगाई है तथा इसके पहले लिखित आपत्ति दर्ज कराते हुए 13/6/22को उप जिलाधिकारी को अवगत भी कराया है कि सीमांकन प्रक्रिया फिर से कराया जाए प्रार्थी ने अपनी आवाज उच्च अधिकारियों से समाधान दिवस में पत्र के माध्यम से अवगत कराया है।
Bite—पीड़ित पुत्र (संजीव कुमार)

रिपोर्टर जगदंबा प्रसाद यूपी फाइट टाइम सिराथू कौशांबी 9628236135

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!