कौशाम्बी सांसद ने 25 वी जनपद विद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

संवाददाता निहाल शुक्ला

कौशाम्बी।भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व कौशाम्बी सांसद विनोद कुमार सोनकर ने आदर्श इंटर कॉलेज सराय अकिल में 25 वी जनपद विद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।


इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ सचिदानंद यादव,कालेज के प्रबंधक चन्द्रदत्त मिश्र व प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार द्वारा मुख्य अतिथि कौशाम्बी सांसद विनोद कुमार सोनकर का मालार्पण व स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बालक व बालिका की 800 मीटर दौड़ में प्रथम, द्वतीय व तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को माननीय सोनकर द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज देश मे प्रधानमंत्री जी ने खेल को प्रोत्साहन देकर व खेल स्टेडियम बनवा कर खिलाड़ियो के मनोबल बढ़ाने का काम किया है आज जगह जगह सांसद खेल प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है और खिलाड़ियों के हौसला बढ़ा कर जिला,राज्य,देश व विश्व स्तर पर उनको खेलने का मौका दिया जाता है।हमे गर्व है कि हमारे देश के खिलाड़ियों ने अनेक पदक जीत कर विश्व मे देश का नाम रोशन किया है।उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के कारण मेरा हमेशा आप सभी के लिये द्वार खुला है मेरी मंशा है कि देश मे कौशाम्बी का स्थान सर्वश्रेष्ठ हो।इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों व खेल शिक्षको के लिए खेल किट देने का वादा किया और उपस्थित शिक्षकों से विद्यालय को नशा मुक्ति रखने का अववाहन किया।


इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री उमेश केशरवानी, मण्डल अध्यक्ष सराय अकिल राम बहादुर जयसवाल, विकाश गुप्ता,नेवादा ब्लाक प्रतिनिधि संदीप मिश्रा,विनोद जयसवाल, शिवबाबू केशरवानी, शिव नरेश केशरवानी,नरेश अग्रहरि,बबलू गौतम,सभासद सतीस जयसवाल सहित भाजपा के कार्यकर्ता व कॉलेज के शिक्षक गण छात्र छात्रा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!