बड़े धूमधाम से निकाली गई राधा कृष्ण की शोभायात्रा राधा कृष्ण की भक्ति में ढोल नगाड़े के साथ झूमे भक्त
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ मलिहाबाद कसमंडी कला स्थान पापे तालाब में लगने वाला पौराणिक मेला शांत पूर्वक संपन्न आपको बताते चलें लखनऊ मलिहाबाद कसमंडी कला में पापे तालाब पे लगने वाला पौराणिक मेला बड़े ही धूमधाम से मनाया गया प्रधान पति संजय साहू के अध्यक्षता में पापे तालाब से कन्हैया जी का रामडोल निकाला गया जो पापे तालाब से पूरे गांव घूमा गया राधा कृष्ण के भक्ति मैं ढोल नगाड़े के साथ और भजन गाते हुए उनके मस्ती में झूमते हुए नजर आए उसी में कुछ लोग बच्चे कृष्ण, का रोल निभा रहे थे तो कोई राधा, का रोल निभा रहा था तो कोई भोले, का व पार्वती, का रोल निभा रहा था तो कहीं बजरंगबली, कोई बना था इसी तरीके से भक्ति में झूमते हुए राधा कृष्ण के भक्त हजारों के तादाद में लोग नजर आए
इस मेले में तरह-तरह की दुकानें सजी हुई थी जो अपने आप में शोभा बढ़ा रही थी दूर-दराज से आए हुए लोग खरीदारी करते नजर आए प्रधान पति संजय साहू ने दुकान क्रम से लगवाई और हर एक पॉइंट पर एक व्यक्ति को खड़ा किया
इनके साथ-साथ कसमंडी चौकी पुलिस की भी चप्पे चप्पे पर रही नजर कसमंडी चौकी इंचार्ज संजीव व शिवम इंस्पेक्टर सुरेश सिंह सीकेएंड इंस्पेक्टर सुरेंद्र मिश्रा ने खुद संभाला चार्ज जिससे शांति पूर्वक कसमंडी कला में लगने वाला पौराणिक मेला संपन्न हुआ मेले में कार्यकर्ताओं की भी अहम भूमिका रही
जिसमें प्रधान पति संजय साहू, देवी, रोहित राज, बहादुर, अजय गौतम ,राजकुमार ,मिश्रीलाल, जमुना प्रसाद ,संजीत, अकील रामसेवक, किशोरी लाल ,मुन्नू, राम मिलन ,आदि लोगों ने मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई