ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया
देवरिया जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं गोरखपुर मंडल के मंडल प्रभारी कमलेश पांडेय ने बताया कि जिला पंचायत सदस्यों को अधिकार दिलाने के लिए लखनऊ में 14 दिसंबर को बैठक आयोजित है जिसमें गोरखपुर मंडल के चारों जनपद कुशीनगर महाराजगंज देवरिया और गोरखपुर से भारी संख्या में जिला पंचायत सदस्य भाग लेंगे l
श्री पांडेय ने बताया कि बैठक लखनऊ के ए पी एस लॉन पीजीआई रोड तेलीबाग चौराहे पर सैनिक ढाबा के पास 14 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार को 11बजे दिन में आयोजित है जिसमें प्रदेश के हर जनपद से आए माननीय जिला पंचायत सदस्य गण अपने 7 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर बैठक करेंगे l
बैठक में पूर्व में 23 नवंबर को जनपद मुख्यलियों पर एवं 30 नवंबर को मंडल कार्यालयो पर जिला अधिकारी एवं कमिश्नर को जो ज्ञापन दिया गया था उसकी समीक्षा होगी और संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु विस्तार से चर्चा होगी l
श्री पांडेय ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य इसके पहले कई बार सरकार और शासन को अपने 7 सूत्री मांगों के बारे में अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से जिला पंचायत सदस्यों को कोई अधिकार प्राप्त नहीं हुआ है , जनता जिला पंचायत सदस्यों को मिनी विधायक के रूप में देखती है और जिला पंचायत सदस्यों के हाथ में अपना कोई बजट नहीं है जिससे वह जनता की मांग को पूरा नहीं कर पाते और जनता उनसे नाराज हो जाती है l
ऐसे में अब जिला पंचायत के सदस्य चुप बैठने वाले नहीं हैं और अपने अधिकार को पाने के लिए सरकार और शासन से मांग हेतु 14 दिसंबर को मजबूत रणनीति बनाकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होते जा रहे हैं l
श्री पांडे ने कहा कि पूरे प्रदेश के सभी जिला पंचायत के सदस्य 14 दिसंबर को बैठक में अपने मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा एवं अधिकार हेतु जरूर सम्मिलित हो l