हनुमान जयंती पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के परिवार ने सीमावर्ती क्षेत्र के मंदिर में आयोजित कराई भजन संध्या

हनुमान जयंती पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के परिवार ने सीमावर्ती क्षेत्र के मंदिर में आयोजित कराई भजन संध्या

संसदीय क्षेत्र की चौहटन विधानसभा के नवापुरा (बाखासर) में श्री कांधी हनुमान जी मन्दिर की चतुर्थ वर्षगाँठ और बजरंग बली जयंती पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के परिवार की ओर से आयोजित हुई “एक शाम – श्री कांधी हनुमान जी के नाम” भजन संध्या

चौहटन (बाड़मेर)

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को चौहटन विधानसभा क्षेत्र के नवापुरा (बाखासर) में श्री कांधी हनुमान जी मन्दिर की चतुर्थ वर्षगाँठ और बजरंग बली जयंती पर परिवार की ओर से आयोजित “एक शाम – श्री कांधी हनुमान जी के नाम” भव्य रात्रि जागरण में सम्मिलित हुए। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन कलाकार – श्याम पालीवाल और गणपत सींवर ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल सहित हजारों की संख्या में आसपास के क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। भजन संध्या के दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने भी भजन कलाकारों के साथ मंच पर भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने बजरंगबली के जयकारों एवं जोरदार तालियों के साथ केंद्रीय मंत्री एवं कलाकारों का उत्साह वर्धन किया।

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने परिवार की ओर से आयोजित भक्ति संध्या कार्यक्रम के बाद सुबह राम भक्त हनुमान जी की आरती एवं पूजा-अर्चना की तथा देश प्रदेश एवं क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की मंगलकामना की। कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि हनुमान जी वास्तव में भक्ति के पर्याय है। भगवान श्री राम के अधिकांश कार्य हनुमान के पुरुषार्थ से सिद्ध हुए हैं। हनुमान जी बुद्धिमान, कर्तव्य परायणता तथा निस्वार्थ सेवा के प्रतिमूर्ति वह महान कर्मयोगी थे। कैलाश चौधरी ने कहा कि हनुमान जी दुनिया के ऐसे विलक्षण एवं ऐतिहासिक पात्र हैं, जिन्होंने कठिन से कठिन जोखिम भरे कार्यों को अपने कर्म बल से संपन्न कराने का कार्य किया। तथा देवत्व को प्राप्त करते हुए स्वयं भगवान की स्थिति को प्राप्त हुए। कृषि राज्य मंत्री चौधरी ने कहा कि वर्तमान में हनुमान जी के मूल्य एवं कार्यों की प्रासंगिकता और बढ़ गई है।

स्व. तनसिंह जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री : भजन संध्या के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के जूना पतरासर गांव में स्वर्गीय भामाशाह एवं समाजसेवी तनसिंह चौहान की 60वीं जयंती पर उनके सुपुत्रों जोगेन्द्रसिंह चौहान एवं राजेन्द्रसिंह चौहान की ओर से 250 स्थानीय लोगों को हरिद्वार की तीर्थयात्रा कराने के बाद आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने आशापुरा माता मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की और सबके लिए सुख समृद्धि व खुशहाली की मंगलकामना की। कैलाश चौधरी ने कहा स्वर्गीय तनसिंह की हार्दिक इच्छा थी कि वे अपने स्थानीय बड़े बुजुर्गों एवं गांव के मित्रों के साथ एक बार सबको हरिद्वार की पावन तीर्थयात्रा करवाएंगे। उनके असामयिक निधन हो जाने पर उनके सुपुत्रों ने अपने पिताजी की अंतिम इच्छा को पूरा किया है। इस पहल के लिए मैं स्वर्गीय तनसिंह को सादर नमन तथा जोगेंद्रसिंह एवं राजेंद्र सिंह को धन्यवाद देता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!