झांसी न्यूज़
➡️ जनपद फतेहगढ़ में आयोजित जोनल मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में विभिन्न भार वर्ग में झाँसी पुलिस ने 03 स्वर्ण पदक सहित चल बैजन्ती शील्ड पर किया कब्ज़ा
➡️ एसएसपी झाँसी द्वारा झाँसी पुलिस टीम के खिलाडियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना कर दी बधाई
➡️ आगामी आयोजित होने वाली ऑल इंडिया पुलिस मुक्केबाजी प्रतियोगिता बर्ष 2022 हेतु आरक्षी धर्मेंद्र सिंह का हुआ चयन
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना द्वारा दिनांक 24 अगस्त 2022 से 26 अगस्त के मध्य जनपद फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) में आयोजित 02 दिवसीय अंतर्जनपदीय जोनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता वर्ष 2022 में झाँसी पुलिस के आरक्षी धर्मेंद्र सिंह, आरक्षी मनीष कुशवाहा एवं आरक्षी हरीश कुमार ने विभिन्न किलोग्राम वर्ग की मुक्केवाजी जोनल प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक एवं झाँसी पुलिस की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर चल वैजन्ती शील्ड प्राप्त करने पर पुलिस कार्यालय में सभी खिलाडियों को सम्मानित किया गया तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर झाँसी पुलिस को गौरवान्वित करने की अपेक्षा की ।
उल्लेखनीय है कि कानपुर जोन की दो दिवसीय अंतर्जनपदीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता वर्ष 2022 का आयोजन दिनांक 24 अगस्त से 26 अगस्त तक जनपद फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) में किया गया जिसमें कानपुर जोन कानपुर के सभी जनपदों की पुलिस टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया थाl उपरोक्त प्रतियोगिता में जनपद झाँसी से 67 से 71 किलोग्राम भार वर्ग में आरक्षी धर्मेंद्र सिंह द्वारा प्रथम स्थान पाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा इसी क्रम में 71 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में आरक्षी मनीष कुशवाहा, 75 से 80 किलोग्राम भार वर्ग में आरक्षी हरीश कुमार, तथा 80 से 86 किलोग्राम भार वर्ग में गौरव कुमार द्वारा अपने प्रतिद्वंदी को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया गया। झाँसी पुलिस के खिलाडियों द्वारा उपरोक्त दो दिवसीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर लगातार पांचवीं बार कानपुर जोन कानपुर की चल वैजयंती शील्ड को हासिल किया गया ।
झांसी पुलिस के वरिष्ठ मुक्केबाज आरक्षी धर्मेंद्र सिंह द्वारा 67 से 71 किलोग्राम भार वर्ग में कानपुर जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस स्टेट वार्षिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर झांसी पुलिस को पुनः गौरवान्वित किया है। आरक्षी धर्मेंद्र सिंह का इसी बर्ष नवंबर माह में होने वाली ऑल इंडिया पुलिस मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक झांसी चंद्र भूषण पाण्डेय एवं समस्त शाखाओं के प्रभारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।