रिपोर्ट अंसार हुसैन
अन्ना जानवरों की रोकथाम जल्द नहीं हुई विकासखंड बंगरा का घेराव करेगा किसान*
झाँसी ! उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले ब्लॉक बंगरा के गांव रतोसा में बेहाल किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत आयोजित ।
अन्ना जानवर छुट्टा मवेशी की विकराल समस्या को लेकर किसानों ने आज जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी एक सप्ताह के अंदर अन्ना जानवरों की रोकथाम की व्यवस्था विकासखंड बंगरा जिला प्रशासन ने नहीं की तो मजबूरन किसान रोड पर उतरेंगे जिम्मेदारों का घेराव करेंगे जरूरत पड़ी को चक्का जाम भी करेंगे। यह पंचायत में आज सैकड़ों किसानों ने घोषणा की।
किसानों ने आज पंचायत में अपनी अपनी पीड़ा रखते हुए बताया साहब पिछले वर्ष खरीफ फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई थी अभी तक सरकार ने मुआवजा नहीं दिया है अब रबी फसल की बुवाई हो चली है कहीं-कहीं हो रही है , अब खेतों में चना मटर की फसल उगने लगी है इसी समय छुट्टा जानवर मवेशी खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं हम लोग रात दिन खेतों की रखवाली कर रहे हैं फिर भी खेतों में बोई गई रबी फसल की रखवाली नहीं कर पा रहे है हमारी मजबूरियों को शासन-प्रशासन समझ नहीं रहा है कई बार हमने गांव में गौशाला निर्माण की मांग की लेकिन गौशाला बन नहीं पाई हमारे यहां हजारों की संख्या में छुट्टा जानवर घूम रहे हैं खेतों में घुस रहे हैं फसलों को बर्बाद कर रहे हैं और हमारी हाड़तोड़ मेहनत इस कमरतोड़ महंगाई में खाद बीज पानी की लागत अन्ना जानवर नष्ट कर रहे हैं हम लोग क्या करें हमारे पास अब आंदोलन के अलावा कोई चारा नहीं किसानों ने पंचायत में विद्युत विभाग के खिलाफ भी मोर्चा खोलते हुए कहा विद्युत विभाग की अघोषित कटौती लो वोल्टेज से सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं विद्युत विभाग कुम्भकरणी नींद में सो रहा है किसान परेशान है उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने आज पंचायत में किसानों की पीड़ा सुनते हुए किसानों की समस्याओं को फोन के माध्यम से उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर मृत्युंजय नारायण मिश्रा को अवगत कराया साथ में वीडियो बंगरा को भी फोन के माध्यम से अवगत कराया उन्होंने कहा कि अन्ना जानवरों की रोकथाम जल्द प्रशासन नहीं करता तो विकासखंड बंगरा का घेराव किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी शासन-प्रशासन की होगी। पंचायत में प्रमुख रूप से रामस्वरूप अवस्थी, अरविंद सिंह किसान सेवक, शेखर राज बडोनिया, प्यारेलाल बेधड़क, किशोरी लाल यादव, घनश्याम फौजी, राकेश कुमार, अनिल कुमार, अंगद प्रसाद, तेजप्रताप, बृजनंदन, रामसहाय अवस्थी, राजू लंबरदार, विनोद अवस्थी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।