संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
सादुल्लानगर/ बलरामपुर
हाजी इस्माईल इंटर कालेज के कान्फ्रेंस हाल में अलीगढ़ के मुस्लिम यूनिवर्सिटी (ए एम यू) के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की 205वीं जयंती के अवसर पर ज़श्न ए सर सैयद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत तराना-ए – अलीगढ “ए मेरा चमन ऐ मेरा चमन मैं अपने चमन का बुलबुल हूँ “इस कार्यक्रम का संचालन शाहिद हुसैन सिददीकी ने किया।इस कार्यक्रम में सपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर एहसान खान व बसपा नेता सगीर उस्मानी, और मुख्य अतिथि उपस्थित थे।कार्यक्रम में डाक्टर एहसान ने कहा कि सर सैयद अहमद ने अपनी पूरी जिंदगी भारतीयों के लिए आधुनिक शिक्षा में लगा दी। वे चाहते थे कि सभी भारतीय राष्ट्रीय पहचान के साथ जीवन यापन करें। इसके लिए उन्होंने अपनी कलम का पूरा इस्तेमाल किया। उन्होंने यह भी कहा कि अपने व्याख्यानों एवं लेखों के माध्यम से भारतीयों को प्रोत्साहित करने का काम किया। सबसे बड़ी बात यह कि उन्होंने अपने जमाने के तकाजों को समझा, और उन्हें अमलीजामा पहनाने की पुरजोर जद्दोजहद की।
वहीं पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसपा नेता सगीर उस्मानी ने कहा कि हिंदुस्तान में जिन्होंने शिक्षा को नया रूप दिया उनका नाम सर सैयद अहमद खान है। शाहिद हुसैन ने सर सैयद की जीवनी पर रोशनी डालते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को डाक्टर इरशाद अहमद, कमर सिददीकी, डाक्टर अब्दुर्रहमान, डाक्टर अशफाक, मोहम्मद उस्मान खान, आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम में मुजीबुल्लाह सिददीकी, बरकतुल्लाह, सुफियान, शाहिद हुसैन, कमर सिददीकी, इरशाद अहमद आदि लोगों का विशेष योगदान रहा, इस अवसर पर जुनैद, शादाब, बरकत अली,अताउल्लाह, नसीम रायनी, कुतबुददीन खान ,श्यामुददीन खान, मोहम्मद बशीर, मोहम्मद अहमद, मोहतशिम, हाशिर, मिशाल, हिबा, रूश्दा, तूबा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।