FATEHPUR- गढ़ा में हुए घोटाले में भ्रष्टाचारियों की पोल खोलने के लिए जांच टीम गठित

गढ़ा में हुए घोटाले में भ्रष्टाचारियों की पोल खोलने के लिए जांच टीम गठित

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर– विजयीपुर विकासखंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गढ़ा में सबसे बड़े घोटाले का मामला सामने आया है जहां के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में किए गए घोटाले को लेकर लगातार शिकायत कर रहे थे जिस पर उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए ग्राम पंचायत में जांच के आदेश दिए हैं और उसके लिए टीम गठित कर दी गई है ।
विजयीपुर विकासखंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गढ़ा में पिछली कई बार से लगातार ग्रामीणों द्वारा विकास कार्यों को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की जा रही थी ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचारियों पर मिलीभगत कर 56 लाख समेत कई बड़े घोटाले का आरोप लगाया था गढ़ा ग्राम पंचायत के मजरे रग्घूपुर गांव के रहने वाले राजू त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों में महा घोटाले का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी साथ ही शिकायतकर्ता ने कई बड़े उच्चाधिकारियों को भी शिकायती पत्र भेजकर ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचारियों से सांठगांठ कर राज्य वित्त के तहत कराए गए कार्य में छप्पन लाख रुपए के घोटाले का अंदेशा जताया था साथ ही दिए गए शिकायती पत्र पर मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों में फर्जी जॉब कार्ड के द्वारा भुगतान कराए जाने व कार्यों में की गई अनियमितता को लेकर शिकायती पत्र देते हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी जिसके बाद आखिरकार ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचारियों की पोल खोलने के लिए टीम का गठन हो गया है जो 21 अप्रैल को ग्राम पंचायत में पहुंचकर ग्राम पंचायत में हुए जांच करेगी और भ्रष्टाचारियों की पोल खोलेगी ।
वही शिकायतकर्ता द्वारा अभी भी जांच टीम पर भ्रष्टाचारियों से मिलीभगत कर निष्पक्ष जांच ना होने का आरोप लगाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!