ज्ञानदीप इंटर कॉलेज व पुष्कर चिल्ड्रंस एकेडमी पंचायत भवन कसमंडी कला,फतेहनगर सहित क्षेत्र के सभी स्कूलों में हॉस्पिटलों में हर जगह किया गया झंडा रोहण धूमधाम से मनाया गया 15 अगस्त
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
मलिहाबाद लखनऊ जहाज पूरा भारत 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से खुशियां मना रहा है वहीं भारतीय कोने कोने में सरकारी दफ्तर प्राइवेट दफ्तर अनेकों स्थानों ने झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मना कर नौजवानों देशभक्ति नेताओं को कोट-कोट नमन कर श्रद्धांजलि देने के साथ उनके विचारों को उनके आत्मकथाओं को उनके त्याग और बलिदान को याद कर उनके मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया क्योंकि जो आज हम और हमारे देश के नागरिक खुशियां मना रहे हैं उन्हें वीर शहीदों की देन है
आज अगर विदेश के प्रत्येक नागरिक एकत्रित होकर व संगठित होकर इस स्वतंत्रता दिवस को खुशियां मना रहे हैं तो उन वीरों की देन है क्योंकि उन्होंने अपना घर द्वार सब छोड़ कर अपनी जान को हथेली पर रखकर के हमारे लिए हमारे देश के लिए अपनी प्राणों के का त्याग कर दिया लेकिन हमें गुलामी से मुक्त कर गए मैं आज उनके उनको कोटि-कोटि नमन करता हूं श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके विचारों को उनकी आत्मकथाओं को उनके त्याग और वरदान को याद कर उनके मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित हैं
वह ज्ञानदीप इंटर कॉलेज लक्ष्य जनता हॉस्पिटल पंचायत भवन कसमंडी कला सहित आंगनबाड़ी केंद्र कसमंडी कला में झंडा रोहण करके 15 अगस्त बड़े धूमधाम से मनाया गया आपको बाताते चले की ज्ञानदीप इंटर कॉलेज के प्रबंधक पंकज यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि आप सभी ध्यान से पढ़ाई करें जिससे अपने मां-बाप का नाम रोशन करें और स्कूल का नाम भी रोशन होगा इसके साथ-साथ ज्ञानदीप इंटर कॉलेज के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की बच्चों ने शहीदों को नमन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया इसके बाद बच्चों को मिष्ठान कराया गया इसी कड़ी में ग्राम प्रधान रिंकी साहू ग्राम विकास अधिकारी संजय गिरी ने कसमंडी कला ग्राम पंचायत में झंडारोहण किया और उसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र में भी प्रधान पति संजय साहू ने झंडा रोहण किया उसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की कार्यक्रम के उपरांत बच्चों को मेडल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
प्रधान पति संजय साहू ने सभी को मिष्ठान व जलपान करवाया कार्यक्रम के दौरान ज्ञानदीप इंटर कॉलेज के प्रबंधक पंकज यादव प्रिंसिपल संजेश , अध्यापक मनीष यादव, धर्मदेव त्रिपाठी विजय कुमार विनोद द्विवेदी राम लखन यादव अध्यापिकाएं वसुंधरा यादव सीमा पुष्कर नाजिया नसरीन राधिका काजल प्रिया अवन्या समस्त स्टाफ मौजूद रहा ग्राम पंचायत भवन में झंडारोहण के दौरान प्रधान रिंकी साहू प्रधान पति संजय साहू ग्राम विकास अधिकारी संजय गिरी समाज सेवक सेवक अकिल, बहादुर रोहित राज अनूप सहित समस्त विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा