तालाब में भरा दूषित पानी से फैली गंदगी बीमारियों का बढ़ा खतरा
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– विजयीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मडौली के मजरे भ्योखर में आबादी के बीच स्थित तालाब में दूषित पानी जमा हो गया है जिससे पानी की बदबू से लोग परेशान हैं वही लोगों के बीच बीमारियों का भी खतरा बढ़ रहा है ।
जानकारी के मुताबिक विजयीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मडौली के मजरे भ्योखर में आबादी के बीच में एक बड़ा सा तालाब स्थित है तालाब के चारों तरफ घनी आबादी है तालाब से सटे हुए लोगों के मकान भी बने हुए हैं तालाब बहुत पुराना है लेकिन अब इस तालाब में दूषित पानी जमा हो गया जिससे तालाब पूरी तरीके से गंदगी में तब्दील हो गया है खरपतवार की वजह से तालाब का पानी भी नहीं दिखाई दे रहा है जिसकी वजह से तालाब में भरे हुए पानी से बदबू आ रही है यहां तक की सड़क के किनारे से निकलने वाले लोगों को भी उस बदबू को झेलना पड़ रहा है वहीं तालाब के इर्द-गिर्द बसे लोगों का रहना मुहाल हो गया है लोग उसी बदबू में रह रहे हैं जिससे लगातार लोगों के बीच बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है तालाब के आसपास पर से करीब 1 दर्जन से अधिक परिवारों का इस गंदगी से जीना हराम हो गया है लोगों ने बताया कि तालाब में दूषित पानी जमा हो गया है जिसकी वजह से पिछले करीब 3 महीनों से इस तालाब से बदबू आने लगी है जिसकी वजह से हम लोगों का हाल बेहाल है ।
वही मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी विजयीपुर से बात उन्होंने बताया कि अभी तक मामला संज्ञान में नहीं था अब मामले की जानकारी हुई है और तत्काल ही तालाब की साफ सफाई कराई जाएगी जिससे कि लोगों के बीच बीमारियां दस्तक ना दे सके ।