ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया
देवरिया पशु चिकित्सालय बैतालपुर की टीम आज उसरा बाजार में लम्पी टीकाकरण अभियान में पहुंची,इसी दौरान पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने बताया कि नंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में पशुपालकों को उच्च उत्पादकता एवं गुणवत्ता वाली स्वदेशी नस्लों के लिए ‘मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना ‘का प्रारंभ किया गया है। प्रोत्साहन राशि साहीवाल,गिर व थारपारकर गाय के 8 से 12 ली.पर 10 हजार व 12 ली.से ऊपर 15 हजार है। हरियाना गाय के 7 से 10 ली.पर 10 हजार व 10 ली.से ऊपर 15 हजार है।गंगातीरी के 7 से 8 ली.पर 10 हजार व 8 ली.से ऊपर 15 हजार है।यह योजना गायों के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय व्यांत के लिए है। प्रगतिशील पशुपालक के केवल 2 गायों को एक बार ही प्रोत्साहन का लाभ व्याहने के 45 दिन के अंदर ही प्राप्त होगा।
गाय की दुग्ध उत्पादकता का स्थलीय सत्यापन दुग्ध शाला के बरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक/दुग्ध निरीक्षक/राजकीय पर्यवेक्षक एवं विकास खंड के पशुधन प्रसार अधिकारी द्वारा 2 दिन 4 दुहान के आधार पर दैनिक दुग्ध उत्पादकता के निर्धारण पर किया जायेगा। जनपद स्तरीय कमेटी के संस्तुति के बाद डी.बी.डी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।