उमस भरी गर्मी में दगा दे रही बिजली, चारों तरफ मचा हाहाकार
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– फतेहपुर जनपद में जहां एक और उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है तो वही इस प्रचंड गर्मी में बिजली भी लोगों को दगा दे रही है और चारों तरफ भारी बिजली कटौती को लेकर हाहाकार मचा है लोग गर्मी से पसीना पसीना हो रहे हैं ।
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर जनपद में इस समय भारी बिजली की कटौती की जा रही है जहां शहरी इलाकों में मात्र 16 से 17 घंटे बिजली मिल रही है तो वहीं ग्रामीण इलाकों में भारी बिजली की कटौती की जा रही है और मात्र 12 से 15 घंटे ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है जिससे चारों तरफ हाहाकार मचा है इस उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात दिलाने के लिए बिजली का ही एक सहारा बचा था लेकिन इस गर्मी में लोगों के साथ बिजली भी धोखा दे रही है और लोग उमस भरी गर्मी से पके जा रहे हैं ग्रामीण इलाकों में रात में हो रही बिजली कटौती लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है रात में 3 से 4 घंटे की बिजली कटौती को लेकर ग्रामीण इलाकों में विद्युत विभाग के प्रति काफी गुस्सा है तो वहीं शहरी इलाकों में भी भारी बिजली की कटौती की जा रही है जिसकी वजह से लोगों को पानी की भी समस्या उठानी पड़ रही है पर विद्युत विभाग की मनमानी सुधारने का नाम नहीं ले रही है और विद्युत विभाग लगातार भारी बिजली कटौती कर रहा है वहीं खागा तहसील क्षेत्र में भी बिजली की भारी कटौती की जा रही है जिसकी वजह से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है किशनपुर क्षेत्र में बिजली की कटौती को लेकर ग्रामीणों के प्रति भारी गुस्सा है तो वहीं कई फीडरो पर लो वोल्टेज की भी समस्या लोगों को परेशान कर रही है वह विद्युत विभाग की बिजली कटौती किया दिनचर्या करीब 2 महीने से चल रही है जिसमें दिन में करीब 4 से 5 घंटे तो वही रात में भी 4 से 5 घंटे की भारी बिजली कटौती की जा रही है ।