व्यूरो रिपोर्ट/खगड़िया
खगड़िया//खगड़िया एक तरफ जहाँ शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों ने जमकर प्रभारी मंत्री महेश्वरी प्रसाद हजारी के सामने मुद्दा उठाया तो वहीं मानसी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रभा देवी ने मानसी नगर पंचायत के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराई। प्रभा देवी ने सदन में अपनी बातें को रखते हुए जल निकासी सहित 14 सुत्री मांगों पर जमकर आवाज उठाई। प्रभा देवी ने मंत्री को ध्यानकृष्ट करते हुए कहा की मानसी नगर पंचायत के लोगों का जल निकासी का एकमात्र साधन मदराधार है, जहाँ लोगों द्वारा मदराधार की जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया है, जहाँ जल निकासी पुरी तरह से बाधित है, अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ साथ मदराधार की जिर्णोधार कराने एवं नल निकासी नहर की मांग किया। वहीं प्रभा देवी ने मानसी में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध जमीन पर मेडिकल कॉलेज खोलने की भी मांग किया। वहीं मानसी मटिहानी जालिम बाबू टोला में वुढ़ी गंडक की पानी की बचाव को लेकर रिंग बांध बनाये जाने की मांग की।
प्रभा देवी ने मानसी एकनियां स्थित वियडा के जमीन पर प्रिस्टीन मेगा फुड पार्क द्वारा सिर्फ गोदाम खोल खानापूर्ति किये जाने की मामला उठाते हुए काली सुची में डालने की मांग किया। मुख्य पार्षद ने मंत्री को मांग पत्र देते हुए कहा की मानसी बाजार में बनाये जा रहे एन एच 95 सड़क मार्ग के बाद बसे ग्रामीण, एवं दुकानदार लोगों के लिए सुरक्षा एवं सौन्दर्यीकरण के दृष्टिकोण से दौनों साइड सरकार की खाली पड़े जमीन पर ग्रामीण सड़क बनाने की जरूरत है, जहाँ जिला प्रशासन ओर सरकार को प्रस्ताव भेजने की मांग किया। प्रभा देवी ने मानसी बाजार के बीचला चौक से मानसी काली स्थान रोड से होते हुए जनता हाईस्कूल व्यापार मंडल होते हुए मानसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र तक सरकारी जमीन पर अतिक्रमणहटाओ अभियान चलाने की भी मांग किया। प्रभा ने सदन में आवाज उठाते हुए
मुख्य सड़क मार्ग एवं मानसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र तक जाने वाले सड़क को लोगों द्वारा संकुचित एवं अतिक्रमण कर लिया गया। जिससे आवागमन के साथ एम्बुलेंस को भी जाने में काफी कठिनाई होता है, एवं घटना दुर्घटना होते रहता है।प्रभा देवी ने मानसी में महिला कॉलेज खोलने की मांग किया।