रानीपुर व सलेमपुर मोरम खदान में यमुना की जलधारा से हो रहा खनन जिम्मेदार मौन
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– फतेहपुर जनपद में खनन माफियाओं की तूती बोलती है खनन माफियाओं का राज चलता है खनन माफियाओं के आगे सिस्टम लाचार हो जाता है खनन माफियाओं के आगे जिम्मेदार बेबस हो जाते हैं तभी तो खनन माफियाओं की काली करतूतों का कारनामा सामने आने के बाद भी जिम्मेदार कार्रवाई करने से कतराते हैं ।
तो बता दें कि फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र में संचालित हो रहा है रानीपुर व सलेमपुर मोरम खदान में खनन माफियाओं का जलवा है जहां खनन माफिया मानक को दरकिनार कर यमुना नदी की जलधारा को बांधकर खनन करा रहे हैं और जिम्मेदार इस पर अपनी भूमिका निभा रहे हैं तभी तो जिम्मेदारों के संरक्षण में खनन माफिया यमुना नदी की कोख को छलनी कर रहे हैं गौर से देखिए इस वीडियो पर जहां खनन कराने के सारे नियम कानून हवा हवाई हो गए है और यह खनन माफिया यमुना नदी की जलधारा में बांध बांध कर खनन करा रहे हैं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खनन माफियाओं में हड़कंप मचा लेकिन जिम्मेदारों की गहरी नींद इस वीडियो को देखकर बिल्कुल भी नहीं खुली और वह अभी भी गहरी नींद में सो रहे हैं वहीं सूत्रों की मानें तो खनन माफियाओं ने जिले के आला अधिकारियों को महीने में चढ़ावे का ऐसा प्रसाद चढ़ाते है जिससे जिम्मेदारों को नींद और गहरी हो जाती है जिससे खनन कराने के नियम कानून खनन माफियाओं के हो जाते हैं तभी तो खनन माफियाओं का या खेल धड़ल्ले से जारी है धाता थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे सलेमपुर वा रानीपुर मोरम खदान में खनन माफिया बौखला गए हैं और वह मानक को दरकिनार कर अवैध खनन करा रहे हैं
वही कहीं न कहीं इस अवैध खनन का जिम्मेदार जिला प्रशासन है जो महीने में मोटी रकम का चढ़ावा लेकर खामोशी में है दरअसल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है अब देखना है कि जिम्मेदार इस वीडियो को संज्ञान में लेकर क्या खनन माफियाओं पर कार्यवाही करते हैं या लेनदेन कर सिस्टम को फिर निपटा देते हैं ।