गाजीपुर में नाव के सहारे उस पार से कराया जा रहा अवैध खनन, वीडियो हुआ वायरल
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– किशनपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर मोरम खदान में खनन माफियाओं का खनन करने का नया तरीका सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में खनन माफिया नाव के सहारे बालू निकाल रहे हैं ।
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाजीपुर मोरम खदान में खनन माफियाओं द्वारा बालू निकालने के लिए नाव का सहारा लिया जा रहा है और यमुना नदी के उस पार से नाव के सहारे खनन करा कर बालू की बिक्री की जा रही है जो वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो में खनन माफिया द्वारा नाव के सहारे यमुना के उस पार से खनन करा कर बालू को इकट्ठा करने का काम किया जा रहा है बताया जा रहा है कि गाजीपुर मोरम खदान बालू ना होने की वजह से खनन माफिया मोटी रकम कमाने के चक्कर में यमुना नदी के उस पार खनन करा रहे हैं और नाव के सहारे उस बालू को इस बार लाकर उसकी बिक्री कर मोटी रकम कमा रहे हैं वही बताया जा रहा है कि इस मोरम खदान में बिना ओटीपी के ही खनन शुरू करा दिया गया है इससे पूर्व में भी गाजीपुर से जुड़े टिकुरा गांव में भी रात के अंधेरे में खनन माफियाओं द्वारा भारी मात्रा में बालू निकालने का मामला सामने आया था इसके बाद मामला गरमा गया तो खनन माफिया खनन को बंद करा हम मौके से रफूचक्कर हो गए थे खैर गाजीपुर में हो रहे अवैध खनन को लेकर अभी तक जिले के आला अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है और अभी तक अवैध तरीके से खनन करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।