निहाल शुक्ला पत्रकार पश्चिम शरीरा
कौशांबी।पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र मे भीड़ भरी सड़कों पर तेज गति से दौड़ते वाहन यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। इनमें नए दो पहिया चालक बने नाबालिगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में यातायात के नियमों की जानकारी न होने व तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते समय अपनी व अन्य लोगों की जान जोखिम में डाल सकते है।आऐ दिन सडक दुर्घटनाओं मे लोग अपनी जान गंवा रहे है,जिसमे अधिकतर घटनाऐ युवा और नाबालिग चालको द्वारा हो रही है| फिर भी पुलिस के लाख कोशिशौ के बावजूद वाहन चालक नही सुधर रहे है| खासबात तो यह है कि इस बारे में बच्चों की सुरक्षा की उनके अभिभावक भी पूरी तरह से अनदेखी कर रहे है। उन्हें वाहन चलाने से रोकने की जगह परिजन खुद वाहन खरीदकर दे देते हैं। थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पांडेय ने बताया यदि नाबालिग गाड़ी चलाते मिलता है तो वाहन मालिक पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। ज्यादातर विद्यार्थी वाहनों से स्कूल पहुंच रहे हैं। ऐसे में कायदे से स्कूली प्रबंधन को बच्च