ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया यूपी फाइट टाइम्स न्यूज
देवरिया जनपद के हेतिमपुर छोटी गंडक नदी घाट पर विसर्जित की गई मूर्तिया नवरात्र के अवसर पर नगर सहित तहसील क्षेत्रों में स्थापित माँ दुर्गा सहित सभी प्रतिमाओ का सोमवार को पुरे विधि विधान पूर्वक अबीर गुलाल उड़ाते हुए नम आंखों से विसर्जित किया गया।प्रतिमाओ के विसर्जन के समय स्थापित स्थानों से लेकर विसर्जन घाटों तक सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासन मुस्तैद रहीं,
तथा मूर्ति विसर्जन के दौरान प्रतिमाओ को विसर्जित करने आए आयोजको को पुलिस द्वारा निरंतर गाईड लाइन दिया जाता रहा इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित दोनों जनपदों की फोर्स के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में प्रतिमाओ को विसर्जित कराने में जुटे रहें, तथा गाईड लाइन देते रहें।
नदी घाटो पर प्रतिमाओं के विसर्जन के
दौरान थानाध्यक्ष महुआडीह नवीन चौधरी के नेतृत्व में लगातार पुलिस बल भ्रमण क़र शान्ति व शौहार्द पूर्ण माहौल में सुरक्षा के साथ मूर्ति विसर्जन कराने में लगे रहें।
आपको बताते चलें कि हेतिमपुर छोटी गंडक नदी घाट पर देवरिया तथा कुशीनगर के विभिन्न गांवों से मूर्तिया विसर्जित करने के लिए आती है समाचार लिखें जाने तक किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं थीं।
मूर्ति विसर्जन के दौरान एडीएम कुशीनगर वैभव मिश्रा,अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह,नायब तहसीलदार देवरिया रत्नेश यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव हेतिमपुर,हेतिमपुर ईओ महेंद्र नाथ पांडे, रमेश सिंह, अवधेश यादव, उमेश निषाद,निरीक्षक सुनील कुमार पटेल, दीपक सिंह चौकी प्रभारी हेतिमपुर, हेड कांस्टेबल राधेश्याम यादव, अरविंद कुशवाहा, लेखपाल विजेन्द्र मिश्रा, दिवाकर झा के साथ साथ देवरिया व हाटा तहसील के कर्मचारी मौजूद रहे।