मिट्टी खुदाई के दौरान मिला मनुष्य का कंकाल गांव में तरह-तरह की चर्चा
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर। जनपद के धाता थाना क्षेत्र के अहमदपुर कुसुंबा गांव के समीप मिट्टी खुदाई के दौरान मनुष्य का कंकाल मिलने से लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हैं चर्चा यह भी है कि इससे पूर्व में भी इसी स्थान पर मनुष्य के कई कंकाल पे जा चुके हैं
जानकारी के मुताबिक धाता थाना क्षेत्र के अहमदपुर कुसुंबा गांव से कुछ की दूरी पर बीवी साहब नाम का एक प्रसिद्ध स्थान है जहां लोग पूजा अर्चना करने जाते हैं लोगों का मानना है कि इस मंदिर पर सच्चे मन से जो चीज मांग ली जाती है वह पूरी हो जाती है ठीक उसी मंदिर को जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार की सुबह ग्राम प्रधान द्वारा इंटरलॉकिंग का काम करवाया जा रहा है जहां शुक्रवार को मिट्टी खुदाई के दौरान मनुष्य का कंकाल मिल गया इसके बाद मनुष्य के कंकाल मिलने की चर्चा क्षेत्र में आग की तरह फैल गई तो वहीं कंकाल मिलने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व में भी कई वर्ष इस स्थान पर मनुष्य के कई कंकाल पाए जा चुके हैं जो जमीन के अंदर गड़े हुए थे वहीं बड़े बुजुर्गों की माने तो वर्षों पूर्व किसी राजा की बारात यहां से जा रही थी जहां पर कुछ लोगों द्वारा हमला कर दिया गया था इस दौरान इस जगह पर राजा के सैनिकों का ब्रिटिश शासन काल के कुछ लोगों के बीच युद्ध छिड़ गया था इस युद्ध में काफी लोग मारे गए थे हो सकता है यह कंकाल उम्ही मनुष्यों के हो लोगों का मानना है कि इस युद्ध में राजा की मौत भी हो गई थी राजा की मौत के बाद उनकी पत्नी भी यहीं पर सती हो गई थी और उन्हीं के नाम से ही बीबी साहब नाम का या प्रसिद्ध मंदिर बनवाया गया था जहां लोग आज पूजा अर्चना करते हैं । लेकिन अभी तक इस पूरे मामले के राज से पर्दा नहीं उठ सका है कि आखिर इस स्थान पर मनुष्य के कंकाल क्यों पाए जाते हैं ना प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है ।