जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी का उपक्रम
सतीश गोयल/सम्पादक यूपी फाइट टाइम्स
आज दिनांक 1 अगस्त 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय कौशाम्बी के तत्वावधान में घोसरा, सरदार पटेल नगर (वार्ड नंबर 14) पूरब-पश्चिम शरीरा में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. नरेन्द्र दिवाकर ने वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सम्मेलनों अभिसमयों, उपलब्ध प्रावधानों, भारतीय संविधान, व्यक्तिगत विधियों, दण्ड प्रक्रिया संहिता और माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम, 2007 में दिए गए प्रावधानों व वरिष्ठ नागरिकों के बारे में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और उनको मिलने वाली सहूलियतों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
शशि त्रिपाठी केन्द्र प्रवन्धक, सखी वन स्टॉप सेंटर कौशाम्बी ने महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु सेंटर द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं महिला हेल्पलाइन नंबर 181 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं पूर्णिमा प्रांजल अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी ने की।
सचिव महोदया ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं, अपराध के पीड़ितों हेतु क्षतिपूर्ति योजना, पीड़ित द्वारा क्षतिपूर्ति के लिए प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अपने छोटे-छोटे मुकदमों का हल वैकल्पिक विवाद समाधान पद्धति के जरिए करें।
वृद्धजनों को कोई समस्या हो तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी के कार्यालय में जाकर या तहसील स्तर पर बने लीगल एड क्लीनिक में कार्यरत पी एल वीज से संपर्क कर अपना शिकायती आवेदन दे सकते हैं। तीन लाख सालाना से कम आय वालों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है जिसके तहत मुकदमा से जुड़ा सारा खर्च विधिक सेवा प्राधिकरण वहन करता है साथ ही प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर लोक अदालत का भी आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सचिव महोदया से नाली की उचित व्यवस्था न होने के कारण जलभराव, गांव में विद्यालय के आभाव में सैकड़ों बच्चे शिक्षा से वंचित होने, बिजली की अव्यवस्था (खम्बे तो हैं पर तार नहीं खींची गई है), तालाबी रकबा (गाटा सं. 2868) पर कब्ज़ा की समस्या, आवास/कॉलोनी और शौचालय मिलने में समस्या, राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड न होने, बुजुर्गों के भरण-पोषण न होने आदि के संदर्भ में शिकायत की।
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार, मंझनपुर,अधिशाषी अधिकारी निशांत भास्कर, संजय सरोज, नगर पंचायत अध्यक्ष पूरब-पश्चिम शरीरा, डॉ. संदीप दिवाकर, प्रेमचंद केशरवानी पी एल वी, आशा, सुकुनिया, सीमा, शुखी, रानी, राखी, रामरानी, रचना, सविता, शिवरानी, क्रांति, श्यामकली, पद्मा सहित सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।