जीएसटी टीम और पुलिस ने पकड़ी हरियाणा ब्रांड अवैध शराब से भरी ट्रक

कौशांबी l रविवार की दोपहर दो बजे कोखराज थाना क्षेत्र में,चेकिंग के दौरान जीएसटी सचल दल प्रयागराज टीम ने एक ट्रक को रोका तो ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया, काफी देर तक जब ट्रक चालक नहीं आया तो कोखराज थाना पुलिस कि मदद से टीम ने ट्रक को खोलकर चेक किया तो उसमे कंबल के कतरन के बीच शराब की पेटियां भरी हुई थी,जांच के दौरान कंबल के कतरन के बीच 450पेटियां बरामद हुई है,यह शराब हरियाणा प्रदेश की बनी हुई इंपीरियल ब्लू ब्रांड की है।

राज्य कर अधिकारी ( जीएसटी) चतुर्थ इकाई प्रयागराज यूसुफ अली ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र में सचल द्वारा चेकिंग के दौरान एक ट्रक पकड़ी गई है जिसमे कंबल की कतरन लोड था,जांच के दौरान ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया,जांच में ट्रक में 450 से शराब बरामद हुई है।अरुण कुमार आबकारी निरीक्षक सिराथू व वीर प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक मंझनपुर, साहब सिंह पाल ने कहा कि जांच की जा रही है ,जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्यवाई की जाएगी।

इस सम्बंध में एएसपी समर बहादुर ने कहा कि जीएसटी और पुलिस की टीम ने हरियाणा से बिहार जा रहीं ट्रक से 450पेटी शराब को पकड़ा, मौके से ट्रक ड्राईवर फरार हो गया, जॉच की जा रही है, मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!