उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरदिया में रखरखाव राशि में महा घोटाला

विद्यालय रखरखाव के 75 हजार निकासी, फिर भी विद्यालय की बद से बदतर स्थिति।

नशा मुक्ति अभियान का धज्जियां उड़ाते दिखे विद्यालय के प्रधान शिक्षक, शिक्षा के मंदिर में करते दिखे नशा का प्रचार।

विद्यालय के सैकड़ों बालिकाएं बाहर शौच करने पर मजबूर।

टी सी के नाम पर बच्चो से अवैध उगाही।

यूपी फाइट टाइम्स
अजमेर आलम

गौनाहा / प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरदिया रखरखाव राशि, परिभ्रमण राशि, सैकड़ों छात्राओं को विद्यालय में शौच की कोई व्यवस्था नहीं बाहर शौच करने पर मजबूर, जबकि विद्यालय की 75 हजार रुपैया रखरखाव राशि निकासी कर लिए गए है लेकिन कोई काम नहीं करना, मध्यान्ह भोजन के साथ मिलने वाले मौसमी फल नहीं देना।

विद्यालय के प्रधान शिक्षक उमेश दत्त मिश्रा द्वारा बच्चे व मीडिया के कैमरा के सामने खुले तौर पर गुटखा खाते नजराना, विद्यालय के वातावरण को दूषित कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना, जैसे अनेकों अनियमितताओं का भंडार बना यह विद्यालय, प्रधान शिक्षक की तानाशाही रवैया से ग्रामीण व अभिभावक है त्रस्त।।

वही इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण नंदन सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की खबर के आलोक में उक्त विद्यालय की विधिवत जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!