ग्रामीण पत्रकार असोसिएशन उत्तर प्रदेश का 35 वा प्रान्तीय सम्मेलन हुआ आयोजित
ग्रामीण पत्रकार असोसिएशन उत्तर प्रदेश का पत्रकारों की समस्याओं को लेकर एक प्रदेश स्तरीय सम्मेलन चित्रकूट धाम के राष्ट्रीय रामायण मेला प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश के 75 जिले से संगठन के पदाधिकारी व पत्रकार गण उपस्थित हुए।
इस सम्मेलन की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने किया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विशिष्ट अतिथि गिरीश चंद्र त्रिपाठी चेयरमैन उच्च शिक्षा आयोग उत्तर प्रदेश, सांसद आरके पटेल पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय एवं विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी रहे।
सम्मेलन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश सहित देश के कोने कोने में पत्रकारों के ऊपर हो रहे अत्याचार और उनके लेखनी को दबाने के लिए शासन व प्रशासन में बैठे लोगों द्वारा दबाब के खिलाफ आवाज उठाना था,सम्मेलन में बलिया जिले में पत्रकारों पर हुए अत्याचार पर कायम मुकदमे की आलोचना की गई।पत्रकारों की सुरक्षा एवं सहायता हेतु माँग पत्र मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को सौंपा गया और सरकार से माँग की गई की संबिधान में प्रदत्त चतुर्थ स्तम्भ के अभिब्यक्ति की आजादी की सुरक्षा की जाय अहंकार में आकर उसे कुचलने का प्रयास न किया जाय।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मीडिया ने पूरे विश्व में लोकतंत्र कायम कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, देश को आजाद कराने आजादी का अलख जगाने में तत्कालीन समाचार पत्रों ने महान योगदान दिया था और आज भी सरकार व जानता के मध्य सेतु का काम कर रहे है जिसके कार्य प्रसंशनीय है आज आप सभी के महत्वपूर्ण योगदान के कारण ही चाहे वह जानता की समस्या हो या सरकारी योजनाएं जानकारी आप के द्वारा ही पहुँचती है।जिसका लाभ सरकार व जानता को मिलता है।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि आप का संगठन सिर्भ अपने से जुड़े हुये पत्रकारों का ही नही बल्कि प्रदेश के समस्त पत्रकार साथियों की लड़ाई लड़ रहा है चाहे वह मामला बलिया का रहा हो या अन्य।हमारा संगठन प्रदेश के पूरे 75 जिले में सक्रिय हैं और सभी मण्डल अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष अपनी टीम सहित आप की लड़ाई लड़ रहे हैं हमे संगठन में शक्ति है इसी भावना को चरितार्थ करते हुऐ अपने पत्रकार साथियों को जोड़ने का काम करना है और उनके मान सम्मान को बनाये रखना है,मामला किसी भी जिले का हो अगर जरूरत पड़ी तो पूरे प्रदेश में आवाज उठाई जायेगी।
सम्मेलन में प्रयागराज मण्डल के मण्डल अध्यक्ष सतीश कुमार गोयल व कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र अकेला ने अपनी टीम के साथ मुख्य अतिथि व प्रदेश अध्यक्ष का माल्यर्पण कर स्वागत किया और अपने विचार ब्यक्त किये।
इस अवसर पर कौशाम्बी जिले से तहसील चायल अध्यक्ष कामता प्रसाद चौरसिया, संजीव कुमार चौरसिया, अमरेंद्र कुमार, लवलेश सिंह लोधी व सभी जिलों के पदाधिकारी व भारी संख्या में पत्रकार गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-कामता प्रसाद चौरसिया
पत्रकार दैनिकभास्कर