मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद गोंडा में “मिशन शक्ति” महिला सशक्तिकरण अभियान का किया गया शुभारंभ,
पुलिस कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
(पुलिस अधीक्षक ने नवरात्रि के प्रथम दिन कन्याओं को मिठाई खिलाकर “पिंक स्कूटी दस्ता” को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना)
(भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर महिलाओं से संवाद कर सुरक्षा का दिलाया एहसास।)
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
गोन्डा। मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक गोंडा सन्तोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद गोंडा में “मिशन शक्ति” महिला सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ किया गया, पुलिस कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जो महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनायेगी। पुलिस अधीक्षक ने नवरात्रि के प्रथम दिन कन्याओं को मिठाई खिलाकर “पिंक स्कूटी दस्ता” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने कहा की महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके विरूद्ध होने वाले अपराधों में अशिक्षा सबसे बड़ा कारण है इसलिए हमें अपनी बहन बेटियों को हरहाल में शिक्षित करना आवश्यक है ताकि वो किसी भी कार्य को करने में सक्षम हो सके। आज हर क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता है फिर भी इन्हे और स्वावलम्बी बनाने हेतु इनमें नेतृत्व की भावना जागृत किया जाना अति आवश्यक है।
इसके साथ ही ये भी बताया कि हमें बेटियों में किसी भी तरह का भेदभाव नही करना चाहिए उन्हे भी लड़को की तरह शिक्षा-दीक्षा देकर स्वावलम्बी बनाना चाहिए। पिंक स्कूटी दस्ता जो क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कन्याओं, बालिकाओं/महिलाओ को जागरूक करेगी। तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक ने स्वयं शहर क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण कर, मंदिरों में पूजा/अर्चना कर रही कन्याओं, बालिकाओं/महिलाओं से संवाद किया तथा सुरक्षा का भी एहसास दिलाया। तथा मिशन शक्ति अभियान के तहत समस्त क्षेत्राधिकारी, व समस्त थाना प्रभारी व एण्टीरोमियों टीम द्वारा पूरे जनपद मे तथा समस्त थाना क्षेत्रों में पिकं स्कूटी दस्ता भ्रमणशील रहकर शासन द्वारा जारी निर्देशो का अऩुपालन करते हुए लोगो से संवाद स्थापित कर विभिन्न प्रकार के हेल्पलाइन नम्बरों से सभी को अवगत कराकर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकान्त गौतम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, प्रभारी निरीक्षक को0देहात, महिला थाना प्रभारी, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक, व अऩ्य पुलिस अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।