ग्राम पैड़ीबरा में दबंगों ने सरकारी इंटरलॉकिंग को उजाड़कर गांव के रास्ते को किया अवरुद्ध
(ग्राम प्रधान द्वारा खंड विकास अधिकारी कटराबाजार को शिकायती पत्र देकर की गई कार्यवाही की मांग)
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
कटरा बाजार गोण्डा। *थाना कटरा बाजार के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पैड़ीबरा में आपसी विवाद में दबंगों द्वारा इंटरलॉकिंग उजाड़कर रास्ते को अवरुद्ध किये जाने का मामला सामने आया है। जिसमें ग्राम प्रधान ने शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। मामला विकास खंड कटरा बाजार के ग्राम पंचायत पैड़ीबरा का है। यहां की ग्राम प्रधान गायत्री देवी ने खंड विकास अधिकारी कटरा बाजार को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके ग्रामसभा के बढ़ई पुरवा में ग्राम पंचायत द्वारा करीब पांच माह पूर्व मथुरा प्रसाद के घर तक इंटरलॉकिंग का कार्य करवाया गया था। जिसका मापन कार्य जेई द्वारा किया गया और उक्त कार्य का भुगतान भी कर दिया गया है। दिनाँक 25.3.2022 को रामनाथ पुत्र राम दुलारे, छोटकऊ पुत्र रामनाथ व अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उक्त मार्ग पर लगे सरकारी इंटरलॉकिंग उखाड़ कर फेंक दिया गया। जिससे लगभग दस मीटर रास्ता क्षतिग्रस्त व मथुरा प्रसाद के घर का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। ग्राम प्रधान ने बताया कि उक्त कार्य से शासकीय धन की क्षति हुई है। संयुक्त खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को पत्र जारी कर मामले की जांच कर उचित कार्यवाही का निर्देश जारी किया है। वहीं एडीओ पंचायत कटरा बाजार सुभाष पाण्डेय ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है प्रकरण की जांच कर सुसंगत कार्रवाई की जाएगी।