फेडरेशन आफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन आफ इंडिया ( एफएमआरएआई) की राष्ट्रीय कार्यसमिति में चुने गये कामरेड कौशलेंद्र पांडेय

फेडरेशन आफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन आफ इंडिया ( एफएमआरएआई) की राष्ट्रीय कार्यसमिति में चुने गये कामरेड कौशलेंद्र पांडेय

रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।

गोंन्डा। दिनांक 13 मार्च 2022 दवा प्रतिनिधियों की अखिल भारतीय संगठन एफएमआरएआई का राष्ट्रीय सम्मेलन 10 – 12 मार्च 2022 को कोटा राजस्थान में संपन्न हुआ जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड रमेश सुंदर ,महासचिव कामरेड शांतनु चटर्जी , कोषाध्यक्ष कॉमरेड पार्थो रक्षित सहित 20 पदाधिकारी तथा 94 राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य चुने गए। गोंडा से सीआईटीयू से संबद्ध संगठन यूपीएमएसआरए के प्रदेश सचिव कामरेड कौशलेंद्र पांडेय को एफएमआरएआई के राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य चुना गया। कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सम्मेलन में कई प्रस्ताव भी पारित किये गये जिसमें मुख्य रूप से सार्वजनिक क्षेत्र की दवा कंपनियों को पुनर्जीवन देने तथा निजीकरण न करने, शिक्षा और स्वास्थ्य पर केंद्रीय बजट बढ़ाने, दवाओं पर जीएसटी शून्य करने तथा दवाओं के दामों में बढोत्तरी को रोकने, फार्मा कंपनियों के लिए यूसीपीएमपी लागू करने , सेल्स प्रमोशन इंपलाईज के लिए न्यूनतम वेतन रुपये 26000/ किये जाने आदि को लेकर प्रस्ताव पास किये गये। सम्मेलन में ईपीएफओ द्वारा ईपीएफ में ब्याज दर को कम किये जाने की भी निंदा प्रस्ताव लाया गया। तथा आगामी 28 – 29 मार्च 2022 को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों कर्मचारियों व फेडरेशनों के संयुक्त आवाहन पर केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आम हड़ताल में शामिल होने का भी निर्णय लिया गया। गोंडा जनपद के ट्रेड यूनियनों कर्मचारियों के पदाधिकारियों ने कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय को एफएमआरएआई के राष्ट्रीय कार्यसमिति में चुने जाने पर संतोष शुक्ला, विनीत तिवारी, रोबी गांगुली, रविंदर सिंह, सत्य नारायण तिवारी, ईश्वर शरण शुक्ल, दिलीप शुक्ला, मीनाक्षी खरे, सलमा परवीन, रानीदेवी पाल, स्वामीनाथ , राजीव कुमार अब्दुल गनी, राम कृपाल यादव , खगेंद्र जनवादी आदि ने बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ दी तथा संयुक्त संघर्ष के आंदोलनों को आगे ले जाने के लिये मजबूत व अनवरत संघर्षों की आवश्यकता पर जोर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!