गोंडा में मतगणना केंद्र पर न हो सके कोई गड़बड़ी जानिए प्रशासन ने की है कैसी तैयारियां।
यूपी फाइट टाइम्स
रिपोर्ट- करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश।
10 मार्च को मतगणना होनी है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियां भी तेज कर दी हैं. गोंडा जिले में भी जिला अधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक लगातार नवीन गल्ला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. ईवीएम मशीनकी रखवाली पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में की जा रही है. ताकि मतगणना के दिन किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके और सारा काम सुचारू रूप से चल सके.
प्रशासन ने की ये तैयारियां
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गोंडा में इस बार प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए 14 टेबलें बनाई गई हैं. सातों विधानसभाओं की ईवीएम की मतगणना कुल 98 टेबलों पर होगी तथा पोस्टल बैलेट के लिए विधानसभा के हिसाब से अलग टेबल बनाई गई हैं. गोंडा में मतगणना कार्य के लिए रिजर्व पार्टियों सहित 161 पार्टियां रहेंगी, जिनमें 133 पार्टियां ईवीएम की मतगणना और 28 पार्टियां मतपत्र की गणना के लिए लगाई गई हैं. एक-एक टेबल रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के लिए बनाई जा रही है. मतगणना कार्य में 644 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है.
भारी संख्या में तैनात होगी पुलिस फोर्स
विधानसभावार बनाए गए मतगणना स्थल, मतगणना पटलों, मतगणना एजेंटों के बैठने की व्यवस्था, रिजर्व मतगणना कार्मिकों हेतु प्रबन्ध, मीडिया सेंटर, ईवीएम को स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक लाने के लिए सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाना वर्जित रहेगा. मतगणना स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स की भी तैनाती की जाएगी. कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए तैयारियां दुरुस्त कराई जा रही है.
इन चीज़ों पर रहेगा प्रतिबंध
इसके अलावा मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार में प्रारम्भ करा दिया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन की मतगणना 10 मार्च को सुबह 8 बजे से प्रारम्भ होगी. मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, लाइटर, माचिस, हथियार अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा इस परिसर में किसी वाहन की भी एंट्री नहीं हो सकेगी।