नौ दिवसीय श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
छपिया-गोंन्डा। मसकनवा कस्बे के अमरूती बाग में नौ दिवसीय श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ
पोथी यात्रा के साथ किया गया।पोथी यात्रा अमरूती बाग से निकल कर काली माई स्थान और नई देवी माई मंदिर होते हुए पुनः कथा मंडफ में पहुंची।मुख्य यजमान जगप्रसाद कमल और लक्ष्मी देवी के साथ आचार्य राजन दास मिश्र और आचार्य बब्बन दास तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के कलश पूजन, पृथ्वी पूजन, देव पूजन और गणेश पूजन कराया गया।
कथा व्यास पीठाधीश्वर आचार्य विनोद शास्त्री ने भाव पूर्ण भागवत कथा के महत्व का संगीत मय वर्णन कर सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।उन्होंने भागवत कथा सुनने से सारे कष्ट दूर हो जाते है।यह मुक्ति का ग्रंथ है।इसे सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।उन्होंने बताया कि सत्य कभी छिपाया नहीं जा सकता है। मानव जीवन सबसे सुंदर और दुर्लभ है।दुख भोगने में कष्ट होता है और सुख छोड़ने में कष्ट होता है।पुण्य की पूंजी खत्म होने पर कष्ट शुरू हो जाता है। उन्होंने बताया संसार में दुखों से भरा हुआ है। मनुष्य फल तो चाहता है लेकिन पुण्य नही करना चाहता है।आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
विद्यावती,कपूरादेवी,रीतू, संध्या,रिंकी,दुर्गेश ,सिम्पी, भूमि,शशी,रमेश चंद्र,राधेश्याम, भोलेबाबू,घनश्याम,समय दीन, राम बाबू, कृष्ण मोहन,अरविंद कुमार,बद्रीप्रसाद,अभयकमल,
कृष्णयकुमार,अयोध्या प्रसाद,
अमितकुमार, दीप्ताशुं,अक्षत,राज,हिमांशु प्रिरयाशुं,समयदीन, सतीश चंद्र, निमेश, शिव श्याम सहित अनेक लोग रहे ।