ग्रामसभा मथुरा में पीएम आवास निर्माण पूर्ण ना कराने पर कई लाभार्थियों को जारी की गई नोटिस —————————————- (अधिकारियों ने नोटिस प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ ना करने पर समस्त धनराशि की वसूली एवं एफआईआर की दी चेतावनी) ———————————–
रिपोर्ट दिलीप भटट गोंन्डा।
कर्नलगंज/कटराबाजार गोण्डा। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लाभार्थी पलीता लगा रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण ब्लाक कटराबाजार के ग्राम पंचायत मथुरा में सामने आया है जहां विभाग ने आवास निर्माण के लिए दो किस्तें मिलने के बाद भी निर्माण पूरा न करने वाले कई लाभार्थियों को नोटिस थमाई है। जबकि इस ब्लॉक में सबसे ज्यादा लाभार्थी ऐसे हैं जिन्होंने छत स्तर तक निर्माण पूरा करने के बाद आगे काम ही नहीं कराया है। ऐसे में विभाग ने ग्राम पंचायत मथुरा में मौजूदा ग्राम प्रधान सहित कई लाभार्थियों को आवास निर्माण कार्य पूर्ण ना कराने के क्रम में नोटिस जारी की गई है वहीं नोटिस प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ ना करने पर लाभार्थियों को दी गई समस्त धनराशि की वसूली एवं एफआईआर की चेतावनी भी दी है। जिससे लाभार्थियों में खलबली मच गई है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को सरकार आवास निर्माण के लिए तीन किस्तों में 1.20 लाख रुपये का लाभ दिया जाता है। ग्राम पंचायत मथुरा में ऐसे कई लाभार्थी हैं जिनके आवास अब तक अधूरे हैं। इन आवासों के निर्माण के लिए सरकार की ओर से पहली किस्त में 40 हजार और दूसरी किस्त में 70 हजार रुपये मिल चुके हैं, लेकिन लाभार्थियों ने अब तक आवास का निर्माण पूर्ण नहीं कराये हैं। जहां पिछले दिनों पंचायत विभाग ने अधूरे पड़े आवासों को लेकर लाभार्थियों को चेतावनी जारी की थी लेकिन इसके बाद भी आवासों का निर्माण नहीं किया गया। कई आवास ऐसे हैं जो छत स्तर तक बन चुके हैं, लेकिन फिनिशिंग का काम कराने से लाभार्थी बच रहे हैं। ऐसे में अब संबंधित विभाग ने कई लाभार्थियों को अंतिम नोटिस जारी करते हुए निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्माण पूरा न करने पर एफआईआर दर्ज कराते हुए वसूली कराने की चेतावनी दी है। मामला विकासखण्ड कटराबाजार के ग्राम पंचायत मथुरा का है, जहां ग्राम के पियारी पत्नी मुन्ना,
राजेंद्र पुत्र लल्लू,गीता पत्नी महंगू, त्रिलोकी पुत्र लोटन,राम नारायण पुत्र राम अवतार निवासीगण ग्राम पंचायत मथुरा, विकासखण्ड कटरा बाजार गोण्डा इन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ वित्तीय वर्ष 2020- 21 में दिया गया लेकिन लाभार्थियों द्वारा आवास अभी तक पूर्ण नहीं करवाया गया है। जिसमें सबसे अहम बात यह है कि राम नारायण पुत्र राम अवतार जो वर्तमान में ग्राम पंचायत मथुरा के ग्राम प्रधान भी हैं इनको भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ वित्तीय वर्ष 2020-21 में मिला था और इनके द्वारा भी आवास का निर्माण पूर्ण नही करवाया गया है। जहां कई लाभार्थियों के आवास अधूरे हैं। जिसके संबंध में ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक आनंद सिंह द्वारा सभी लाभार्थियों को द्वितीय नोटिस निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए दिया गया है। खंड विकास अधिकारी कटरा बाजार ने दूरभाष पर बताया कि जिन लाभार्थियों ने आवास निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं कराया है उन्हें ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा नोटिस दी गई है यदि शीघ्र निर्माण पूर्ण नहीं कराया जाता है विकास खंड कार्यालय से रिकवरी की नोटिस जारी कराई जाएगी और एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।