सीएमओ ऑफिस के रिकॉर्ड रूम में आग लगने के मामले में कमेटी गठित
रिपोर्ट दिलीप भटट गोंन्डा।
गोंन्डा। मंगलवार को सीएमओ आफिस की तीसरी मंजिल पर रिकार्ड में अचानक लगी मामले में चार सदस्यी कमेटी का गठन किया गया है।
ज्ञातव्य है कि आज मंगलवार को दोपहर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यालय के तृतीय तल पर स्थापित राजकीय अभिलेख रूम में शार्टसर्किट से आग लग गयी थी, दिन का समय होने के कारण कर्मचारियों द्वारा समय से आग की लपटों को देख लिया गया तथा तत्काल आवश्यक बचाव कार्य स्वयं आरम्भ करते हुए पुलिस तथा अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी आर0एस0 केसरी ने बताया कि सूचनापरान्त अग्निशमन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। आग समाप्त होने के उपरान्त अभिलेखाकार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अधिकतर अभिलेख सुरक्षित है । जो कुछ अभिलेख आग की चपेट में आये है, वह किससे सम्बन्धित है कि जानकारी हेतु अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 ए.पी. सिंह , एवं श्री सतीश चन्द्र मिश्रा , अवर अभियन्ता सीएमओ कार्यालय, जिला प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप प्रदीप सिंह , श्री कमलेश पाल , मण्डलीय टेक्नोलाजिस्ट , चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण , देवीपाटन मण्डल गोण्डा की संयुक्त जांच समिति का गठन किया गया है । समिति द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के उपरान्त अन्य जानकारियां साझा की जायेगी ।