400 मीटर दोड़ में अर्चना व शिवम ने मारी बाजी
यूपी फाइट टाइम्स
रिपोर्ट- करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश।
गोंडा। नेहरू युवा केंद्र की दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता नेहरू स्टेडियम में हुई। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों व टीमों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।शनिवार को वॉलीबाल व कबड्डी का फाइनल मैच खेला गया। वॉलीबाल का मैच दर्जीकुआं व नेहरू केंद्र के बीच खेला गया। जिसमें 6-3 से दर्जीकुआं की टीम विजेता रही। इसी प्रकार कबड्डी मैच बेलसर और इटियाथोक के बीच खेला गया।
जिसमें बेलसर की टीम विजयी रही। बालिका खो-खो मैच झंझरी व पंडरी कृपाल के बीच खेला गया। जिसमें पंडरी कृपाल की टीम विजयी रही। इसी तरह एकल खेल विधा गोला फेंक में शाहीन प्रथम, क्षमा श्रीवास्तव द्वितीय व विदुशी तृतीय स्थान पर रहीं।
बालक वर्ग में सफी प्रथम, राशिद द्वितीय, शुभम पाठक तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अर्चना दूबे प्रथम, सुधा द्वितीय व मनीषा सिंह तृतीय तथा बालक वर्ग में शिवम् सिंह प्रथम, शिवकुमार द्वितीय व सुशील दूबे तृतीय रहे। लंबी कूद में आलोक प्रथम, भाष्कर मिश्रा द्वितीय व अमित शुक्ला तृतीय व बालिका वर्ग में रोमी साहू प्रथम, मनीषा द्वितीय व रुपिका तृतीय रहीं। सभी खिलाड़ियों को केंद्र के जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति के सदस्य एवं प्रशिक्षक विनय श्रीवास्तव तथा नेहरू स्टेडियम के उप क्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर ने ट्रॉफी, मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। निर्णायक की भूमिका रजनीकांत तिवारी ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन विकास तिवारी ने किया। इस दौरान नीलम शुक्ला, नीतू शुक्ला, अंशु पांडेय, सोनम, रिंकी यादव, परमेश्वर दत्त पांडेय, अरविंद तिवारी, जितेंद्र तिवारी, सुमन वर्मा, रविप्रताप उपस्थित रहे।