नियम दरकिनार,एनएचएम में 40 लाख के खर्च पर रार
यूपी फाइट टाइम्स
रिपोर्ट- करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश।
गोंडा: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में बड़ी लापरवाही पाई गई है। विभिन्न फर्माें को किए गए 40 लाख रुपये भुगतान को लेकर रार मची हुई है।पड़ताल करने पहुंची टीम को अधिकारी खर्च संबंधी अभिलेख ही नहीं दिखा सके। दो पूर्व सीएमओ के कार्यकाल में हुए इस भुगतान का हिसाब अब खोजा जा रहा है। इसको लेकर अब मिशन निदेशक ने गहरी नाराजगी जताते हुए सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, पल्स पोलियो सहित एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम संचालित हैं। इन कार्यक्रमों के मद से विभिन्न फर्मों को 40 लाख 56 हजार रुपये से अधिक की धनराशि अलग-अलग तिथियों में भुगतान कर दी गई। अब जब भुगतान किए गए फर्मों के रिकार्ड की जांच शुरू हुई तो संबंधित अधिकारी अभिलेख ही नहीं दिखा सके। किसी में टेस्ट वेरीफिकेशन की रिपोर्ट नहीं मिली तो किसी में प्राप्त कर्ता का चालान नहीं पाया गया। यही नहीं, ई-वे बिल, टीडीएस कटौती, स्टाक बुक, टेंडर व वर्क आर्डर जिम्मेदार नहीं दिखा सके। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट मिशन निदेशक को दी। इसके बाद वित्त नियंत्रक साजिद आजमी ने सीएमओ को पत्र लिखा है। इसमें इस मामले में कार्रवाई करने को कहा गया है। साथ ही रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। इन कंपनियों को हुआ भुगतान
- न्यू जैन मेडिकल हाल, सृष्टि इंटरप्राइेजज, शिवम इंटरप्राइजेज, जय राम प्रकाश बाबा ट्रेडर्स, एसएसएस ट्रेडिग, एसपी इंटरप्राइजेज, विकास इलेक्ट्रिक उद्योग, शाही प्रिटर्स एंड स्टेशनरी, बैजनाथ शर्मा एंड संस, ओम मल्टीपर्पज सर्विस, कोरस इंडिया लिमिटेड, साई जी इंटरप्राइजेज, पंचायत उद्योग, साकेत पुस्तक भंडार को विभिन्न कार्यक्रमों में अलग-अलग मदों में भुगतान किया गया है। जिम्मेदार के बोल
- प्रकरण संज्ञान में आया है। इसके आधार पर संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है। इसकी समीक्षा अधिकारियों द्वारा की जा रही है।