गुमशुदा 02 बच्चियों को करनैलगंज पुलिस ने महज 08 घण्टे के अन्दर सकुशल उसके परिजनो को किया सुपुर्द, अपनों से मिलकर बच्चियों के चेहरे पर लौटी मुस्कानः-
यूपी फाइट टाइम्स
रिपोर्ट- करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाकर गुमशुदा बच्चों की शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे। उक्त निर्देश के क्रम में 02 गुमशुदा बच्चियों को थाना करनैलगंज पुलिस ने आज दिनांक 07.03.2022 को सकुशल उनके परिजनों को सुपुर्द कर बालिकाओ के चेहरे पर मुस्कान लौटाई ।
दिनांक 06.03.2022 को दो 08 वर्षीय व 15 वर्षीय बच्चियां जो मेला देखने गई थी परिजनों से बिछड़ कर भटक गयी थी। जिन्हे उ0नि0 मनीष कुमार सिंह द्वारा महज 08 घण्टे के अन्दर खोजबीन कर दोनो बच्चियों को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया, अपनो से मिलकर दोनो बच्चियों व उनके परिजनो के चेहरे पर मुस्कान लौटी तथा परिजनो ने गोण्डा पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। उक्त सराहनीय कार्य की आम जनमानस में भी काफी सराहना की जा रही है।