रूढ़वादिता की बेड़ियां काट खुले आसमान में उड़ान भर रही महिलाएं: ज्योत्सना

रूढ़वादिता की बेड़ियां काट खुले आसमान में उड़ान भर रही महिलाएं: ज्योत्सना
यूपी फाइट टाइम्स।
रिपोर्ट- करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत आयोजित हुआ ‘वूमन आफ टूमोरो’ कार्यक्रम

          जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया है कि अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को किशोरियों व महिलाओं के साथ उनकी शिक्षा व स्वावलंबन की चुनौतियों पर चर्चा को लेकर बेलसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वूमन आफ टूमोरो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
       यहां महिला कल्याण विभाग की प्रभारी महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह ने कहा कि हमें अपनी प्रतिभा, दक्षता, क्षमता, अभिरूचि व रूझान को पहचानना है। महिलाओं में गुणों का भंडार है और ईश्वर ने जिन गुणों से हमें नवाजा है, उन गुणों को निखारना है। श्रीमती सिंह ने कहा कि आज महिलाएं रूढ़वादिता की बेड़ियां काटकर अपने सपनों को साकार करने में लगी है तथा बाहर व्यवसाय हो, साहित्य जगत हो, प्रशासनिक सेवा हो, विदेश सेवा हो, पुलिस विभाग हो या हवाई सेवा हो या फिर खेल मैदान, हर जगह महिलाएं अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं। विद्यालय की प्रभारी वार्डेन सविता मिश्रा ने कहा कि अपनी अंदरूनी शक्ति को प्रभावशाली विचारों से सजाने से महिलाएं और ताकतवर होंगी। इस दौरान शिक्षिका सुमन पाण्डेय, संगीता सिंह, पूनम सिंह, माया देवी, मंजू देवी, कमलेश आदि मौजूद रहीं।
          वहीं बताते चलें कि ब्रेक द बायस कार्यक्रम में याशमीन व जूली चयनित अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ‘ब्रेक द बायस’ कार्यक्रम के तहत श्रीमती याशमीन व कु0 फूलकुमारी उर्फ जूली पाण्डेय को चयनित किया गया है।
       जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया कि श्रीमती यशमीन बेगम, निवासी मौजा-सर्वांगपुर, जय सिंह पुरवा थाना कटरा बाजार, जनपद-गोण्डा की 04 बेटियां हैं, जिस कारण ससुरालीजनों नेघर से निकाल दिया। श्रीमती यशमीन अपने पिता पर बोझ नहीं बनना चाहतीं थी, इसलिए वह झोपड़ी डालकर वहीं अपने ससुरालवालों के घर रहने लगी। श्रीमती यशमीन ने सन 2018 में अपने गांव में एक महिलाओं का समूह बनाया।
          उन्होने समाज की रूढ़ियों व पूर्वाग्रहों से संघर्ष कर सफल जीवनयापन करने वाली महिलाओं में नाम शामिल किया। इसी प्रकार फूलकुमारी उर्फ जूली पाण्डेय ने अपने गांव के साथ-साथ जनपद में अपनी नई पहचान बनाते हुए जल, पर्यावरण एवं पंक्षी संरक्षण को लेकर कार्य किया गया है। इनके द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान चलाया गया है। 
    स्वच्छ भारत मिशन के तहत सुलभ शौचालय निर्माण के लिए आमजनों को जागरूक किया गया है, जिसके लिए जिलाधिकारी, गोण्डा द्वारा स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर भी बनायी जा चुकी है। जूली को उनके द्वारा किये विशिष्ट कार्यों के दृष्टिगत ‘रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार’, ‘देवी अवार्ड’, ‘स्वाभिमान अवार्ड’ से भी सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!