गल्ला व्यापारी की हुई किडनैपिंग फिरौती में मांगे गए 1000000(10लाख) रुपए।
रिपोर्ट दिलीप भटट गोंन्डा।
छपिया- गोंन्डा। बभनान चौकी थाना छपिया अंतर्गत ग्राम पंचायत करनपुर के गल्ला व्यापारी शील प्रकाश उर्फ बबलू गुप्ता पुत्र किशोरी लाल को दिनांक 6/ 3 /2022 सुबह 8:30 बजे तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा किडनैप कर लिया गया था। बताते चलें की शील प्रकाश उर्फ बबलू गुप्ता की बभनान जमुनहा में मुर्गी दाना वा गल्ले की दुकान है। शील प्रकाश उर्फ बबलू गुप्ता ने बताया कि कल दिनांक 5/ 3:/20 22 को सुबह लगभग 9:00 बजे तीन लोग आए और कहने लगे कि मेरा नाम राजू है मैं नया मुर्गी फार्म खोला हूं जिसमें 3000 बच्चे पालना है। मुझे मुर्गी को पानी पिलाने वाला डिब्बा ,दाना का डिब्बा और दाना चाहिए मैंने कहा कि मिल जाएगा। तथा दूसरे दिन दिनांक 6/ 3/2022 को लगभग 8:30 बजे मेरे पास फोन किया कि मैं राजू बोल रहा हूं दुकान पर आ जाओ मैं अपनी दुकान पर गया तो तीनो लोग दुकान के सामने खड़े थे। मैंने दुकान खोला और सामान देने के लिए अपने गोदाम मे उन लोगों के साथ अंदर गया ही था कि उन लोगों ने पिस्टल मेरे कान पर लगा दिया तथा दूसरे लोगों ने पीछे से मुझे पकड़ कर जबरदस्ती मेरे मुंह में कपड़ा बांधकर और आंख में पट्टी बांधकर मेरा हाथ पैर दोनों कपड़ों से बांध दिया तथा प्लास्टिक की बड़ी बोरी में डालकर गाड़ी में पीछे लाद लिए तथा मुझे ले जाकर पिस्टल लगाकर एक घंटा कच्चे रास्ते पर घुमाते रहे। इसके बाद दूसरी गाड़ी में फिर लादकर 1 घंटे तक घूमाने के बाद रास्ते में 20 लाख रुपए देने की बात करने लगे। मैंने मेरे पास इतने रुपये न होने की बात की तो मुझे मारा पीटा तथा बाद में जान बचाने हेतु 10लाख रुपए देने की सहमति होने पर मुझे मझगवां व बनकटवा गांव के बीच गन्ने के खेत में फेंकते हुए मेरी 2 सोने की अंगूठी 2 मोबाइल तथा पर्स में रखें लगभग 2000 से 2500 रुपए जबरदस्ती छीन लिया गया और जाते-जाते या धमकी दी गई कि यदि आज शाम तक मेरे बताए हुए जगह पर पैसा ना पहुंचने की दशा मे मेरे परिवार सहित सभी सदस्यों व मुझे जान से मार दिया जाएगा की बात कहते हुए पुलिस को सूचना न देने की बात भी कहीं और गाड़ी लेकर भाग गए ।
मुझे और मेरे परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है।