चोरी की घटना की रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही कटरा बाजार पुलिस
रिपोर्ट दिलीप भटट गोंन्डा।
कर्नलगंज/कटरा बाजार गोण्डा। तहसील क्षेत्र के थाना कटराबाजार की पुलिस की उदासीनता के कारण चोरों के हौंसले काफी बुलंद है। जिससे वह आये दिन चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। लेकिन पुलिस घटना की रिपोर्ट ना लिखकर चोरी की घटनाओं पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो पुलिसिया कार्यप्रणाली को सवालिया घेरे में खड़ा कर रहा है। मामला थाना कटराबाजार क्षेत्र का है, जहां क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बैरमपुर के मजरा लाला पुरवा निवासी विनय कुमार श्रीवास्तव ने थाना कटरा बाजार में दी गई तहरीर में कहा गया है कि उनकी पत्नी पूनम श्रीवास्तव शिक्षामित्र हैं। पत्नी की विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगी थी। बीते 27 फरवरी को वह अपनी पत्नी को ड्यूटी पर लेकर गये थे जिससे घर खाली पड़ा था। उसी का फायदा उठाकर चोरों ने उनके घर मे घुसकर डेढ़ लाख रुपये नकद व करीब तीन लाख रुपये का जेवर व कपड़ा आदि चोरी कर ले गये। पीड़ित ने बताया कि वापस आने पर घर मे सामान बिखरा पड़ा था, और नकदी, जेवर व कुछ कपड़े नहीं थे। आरोप है कि उसने थाना कटरा बाजार में घटना की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की है। पीड़ित ने बताया कि उच्चाधिकारियों को पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई कराये जाने की मांग की जायेगी। उक्त मामले में थानाध्यक्ष कटरा बाजार सुधीर सिंह से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। वहीं क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि थानाध्यक्ष कटरा बाजार को मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जा रहा है। बताते चलें कि थानाध्यक्ष सुधीर सिंह इसके अलावा भी कई मामलों को लेकर विवादों के घेरे में रह चुके हैं।