नही रहे दवा व्यापारी व वरिष्ठ समाजसेवी कायम अली खान।
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
गोण्डा। नगर के प्रमुख दवा व्यापारी कायम अली उर्फ चुनमुन खान अब इस दुनिया में नही रहे। सोमवार की सुबह तड़के उनका दिल का दौड़ा पड़ने के कारण इंतेक़ाल हो गया। उनके इंतेक़ाल की खबर पाकर नात-रिश्तेदार , व्यापारियों, मित्रो, शुभचिन्तकों का खान आवास पर तातां लग गया। उन्हें शेख किला कब्रिस्तान में सुपर्द-ए- खाक किया गया। सोमवार की सुबह 5:00 बजे के करीब खान आवास पर स्थित खान को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वो अपने पीछे 4 बच्चो को छोड़कर अलविदा कह दिए। उनका महिला अस्पताल पर प्रतिष्ठित व्यवसायी खान मेडिकल स्टोर था। वे सरल सौम्य व्यक्तित्व के धनी, आम जन में काफी लोकप्रिय थे। जैसे ही उनके निधन को लोगो को मिली, तो उनमें शोक की लहर दौड़ गई। वे विधानसभा प्रभारी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा गौरा गोण्डा व कैसरगंज से यशस्वी सांसद, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, मोहम्मद शादाब खान काफी करीबी माने जाते है एवंम पूर्व जिला पंचायत सदस्य अब्दुल रफीक खान के मामू थे। उनके अंतिम दर्शन के लिए तमाम लोग उनके घर पहुँचे और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। खान के निधन पर पूर्व चेयरमैन कमरुद्दीन , गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा, ब्लॉक प्रमुख छपिया अनिल पासवान, ब्लॉक प्रमुख झंझरी आशीष मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता मुजीबुद्दीन खान, सगीर उस्मानी एडवोकेट, हाजी अब्दुल मतीन, श्याम जी पांडेय, पंडित भुवनेश शास्त्री,जमशेद वारसी, मंटू काजी, हाजी मोहम्मद जकी, आदिल तलत, वली मो० मामा, अरशद वारसी, जाहिद अली, फज्जु मिस्त्री, रहमत अली,मन्ना मिस्त्री, पत्रकार वेद प्रकाश श्रीवास्तव, मोहम्मद फैसल, निजाम सिद्दीकी, नदीम खान एडवोकेट, आशुतोष कैसवार, आदि ने श्रधांजलि अर्पित कर गहरा दुख जताया।