अधिवक्ता पर जानलेवा हमले के मामले में कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा

अधिवक्ता पर जानलेवा हमले के मामले में कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा

रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।

कर्नलगंज, गोण्डा।उपजिलाधिकारी के आदेश पर बीते 11 जून की शाम को स्थानीय कस्बे के स्टेशन रोड के बगल रास्ते की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने हेतु जेसीबी के साथ पहुंचे तहसीलदार कर्नलगंज व पुलिस फोर्स की मौजूदगी में दबंगों द्वारा अधिवक्ता के ऊपर जानलेवा हमला कर घायल करने के मामले में पीड़ित अधिवक्ता हृदयनरायन मिश्र की तहरीर पर चार लोगों के विरूद्ध कोतवाली कर्नलगंज की पुलिस ने धारा 308 आदि के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें नवीन दास वैश्य, उमेश शुक्ला, रतन शुक्ला निवासी कर्नलगंज नगर व राकेश कुमार निवासी ग्राम बरांव थाना कटरा बाजार का नाम शामिल है। मामले में आरोप है कि उपजिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार कर्नलगंज मय फोर्स नगर के स्टेशन रोड स्थित संस्कृत पाठशाला के पास रास्ते की भूमि खाली कराने के लिये बीते ग्यारह जून की शाम करीब तीन बजे जेसीबी मशीन के साथ पहुंचे। जहां पहले से उपरोक्त लोग योजनाबद्ध तरीके से खड़े थे। जेसीबी अतिक्रमण हटाने के लिये बढ़ी ही थी उसी बीच आरोपियों ने उनके ऊपर हमला करके घायल कर दिया। जिससे वह बेहोश होकर वहीं पर गिर गए। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!