बिजली व पानी सहित मूलभूत सुविधाओं से वंचित है पीएचसी चकरौत
(अस्पताल को जाने वाला रास्ता भी गड्ढे में तब्दील, आवागमन दूभर)
रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र में एक सरकारी अस्पताल ऐसा है जहां बिजली एवं पानी सहित मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। यहां तक कि अस्पताल को जाने वाला रास्ता भी जगह जगह गड्ढे में तब्दील है। जिससे बरसात के दिनों में कर्मचारियों को ड्यूटी करने पानी में से होकर आने जाने के साथ ही राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जी हां हम बात कर रहे हैं तहसील मुख्यालय के बस स्टैंड चौराहा कर्नलगंज से परसपुर रोड पर करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकरौत की। यहाँ क्षेत्रीय जनता को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिये सरकार द्वारा स्थापित किया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब खुद ही वेंटीलेटर पर नजर आ रहा है। यहां मूलभूत सुविधायें उपलब्ध नही हैं, वहीं अस्पताल तक जाने वाला मार्ग भी जगह जगह गड्ढे में तब्दील है। जहाँ बारिश होते ही रास्ते पर जल भराव हो जाता है जिससे स्वास्थ्य कर्मियों को जूता चप्पल हाथ मे लेकर पैदल अस्पताल तक जाना पड़ता है साथ ही राहगीरों को भी आवागमन करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि यहां अभी तक बिजली की व्यवस्था तक नहीं हो सकी है। अस्पताल के साथ ही बनाई गई पानी की टँकी सो पीस बनी खड़ी है,जिससे अभी तक एक बूंद भी पानी लोगों को नसीब नही हो सका है। जिससे स्वास्थ्य कर्मी दूषित पानी पीने के लिये विवश हैं, ऐसे में आम आदमी को सुगमता से स्वास्थ्य सेवाएं कैसे उपलब्ध हो सकती हैं इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। क्षेत्र पंचायत सदस्य माधवराज मिश्र ने बताया कि पूर्व में क्षेत्रीय विधायक व सांसद से सड़क निर्माण कराने की मांग की जा चुकी है, वहीं वर्तमान विधायक को भी सड़क की समस्या से अवगत कराया जा चुका है।