एल एण्ड टी,सामुदायिक शौचालय बसेहिया व अल्लीपुर गोकुला के पंचायत भवन का मंत्री ने किया निरीक्षण

एल एण्ड टी,सामुदायिक शौचालय बसेहिया व अल्लीपुर गोकुला के पंचायत भवन का मंत्री ने किया निरीक्षण

रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।

 *गोन्डा।*   आज रविवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत  मंत्री श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग उ०प्र० अनिल राजभर  ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत नामित फार्म लार्सन एंड टूब्रो चेन्नई (एल एण्ड टी) के प्रीकास्ट यार्ड का निरीक्षण किए। इस फॉर्म द्वारा मंडल के  जिलों गोंडा, श्रावस्ती तथा बलरामपुर में कार्य कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान  मंत्री  ने कार्यदायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की प्राथमिकता की योजना है इसको संचालित करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निर्धारित समय अवधि के अंदर बेहतर ढंग से मानक के अनुरूप प्रत्येक कार्यों को पूर्ण करें उन्होंने कहां की हर घर को नल से जोड़कर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने हेतु यह महत्वपूर्ण योजना है।
      इस दौरान अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि फर्म द्वारा प्रीकास्ट यार्ड में पेयजल योजनाओं अन्तर्गत निर्मित किए जाने वाले अवर जलाशयों के त्वरित निर्माण की कार्यवाही के क्रम में ,प्रीकास्ट अवर जलाशयों के निर्माण के विभिन्न घटकों का निर्माण किया जा रहा है जिन्हें यार्ड में निर्मित कर योजना स्थलों  पर मात्र एक दूसरे से जोड़ते हुए अवर जलाशयों का निर्माण किया जाएगा जिससे योजनाओं में निर्मित होने वाले जलाशयों के निर्माण में त्वरित गति से कार्य होगा और पूर्व प्रचालित निर्माण के सापेक्ष समय की बचत होगी।
    इस दौरान जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अमर किशोर कश्यप, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ,अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) मुकीम अहमद , लार्सन एंड टूब्रो के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुनील कुमार एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
    इसके बाद  मंत्री  ने सामुदायिक शौचालय ग्राम पंचायत बसेहिया(धौरहरा)का निरीक्षण किया। उन्होंने शौचालय को स्वच्छ बनाए रखने हेतु निर्देश भी दिए। तदोपरांत मंत्री ने विकासखंड करनैलगंज के ग्राम पंचायत अल्लीपुर गोकुला के पंचायत भवन को देखा तथा वहां उपस्थित ग्रामवासियों से उनका कुशल क्षेम भी पूछे, ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें सरलता से मिल रहा है इसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है मंत्री  ने पंचायत भवन परिसर में पौधा रोपित भी  किए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार डीडीओ, डीपीआरओ, श्रम प्रवर्तन अधिकारी तथा अन्य अधिकारी गण सहित ग्राम प्रधान व ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!