पत्रकारिता से सीधा लाभ हों आम जनमानस का -जिलाधिकारी

वि के श्रीवास्तव(रिंकू)

पत्रकारिता से सीधा लाभ हों आम जनमानस का -जिलाधिकारी

पत्रकारों को मुख्यालय पर बैठने के लिए हों भवन का निर्माण- उपजा प्रदेश अध्यक्ष डॉ जी सी श्रीवास्तव

गोंडा। उपजा पत्रकार यूनियन के बैनर तले जिसकी अध्यक्षता कर रहे उपजा जिलाध्यक्ष रईस अहमद ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम डॉ उज्जवल कुमार ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्यालय के टाउन हॉल में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए जनप्रिय जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कहा हिंदी पत्रकारिता का बहुत बड़ा इतिहास रहा है। तमाम ऐसे मूर्धन्य पत्रकार हुये जिन्होंने तमाम सामाजिक मुद्दों को अपनी लेखनी के माध्यम से उठाया जिसका सीधा लाभ आम जनमानस को मिला।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता भले ही चुनौतीपूर्ण हो फिर भी हमारे तमाम पत्रकार साथी शहर से लेकर गांव तक की तमाम जन समस्याओं को अपनी लेखनी के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचाते हैं। ऐसे में समाज के प्रति पत्रकारों का बहुत बड़ा दायित्व है। गांव समाज में तमाम ऐसे गरीब दबे कुचले लोग हैं जिनकी समय-समय पर पत्रकार आवाज बनकर उनकी समस्याओं का समाधान कराते हैं। इसलिए उन्हें लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी कहा जाता है। पत्रकारों के लिए यह दिवस आत्म अवलोकन करने का दिन है। शासन प्रशासन के साथ-साथ पत्रकारों की भी जिम्मेदारियां बढ़ती जा रही हैं।आप सभी के बीच कुछ फर्जी पत्रकार है जो पत्रकारिता को बदनाम कर रहे है ऐसे लोगो को आप लोग ही पहचान करे।
पत्रकारिता के क्षेत्र में हमारी जो नई पीढ़ी आ रही है। पुराने लोगों से उन्हें सीख लेने की जरूरत है। कि वास्तव में पत्रकारिता जैसे पैसे में आकर हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कैसे करें।
इसी क्रम में समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एसोसिएशन उपजा के प्रदेश अध्यक्ष सीजी श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों के सामने तमाम चुनौतियां हैं। फिर भी हमें अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करना होगा। कार्यक्रम में उन्होंने अपने तमाम अनुभव को साझा करते हुए कहा पत्रकारों की लेखनी हमेशा जनता के लिए चलनी चाहिए। जनप्रिय जिलाधिकारी से पत्रकारों के बैठने के लिए एक भवन स्थापित करने के लिए आग्रह किया जिसको जिलाधिकारी ने संज्ञान में लिया l कार्यक्रम में पधारे जिलाधिकारी उपजा संगठन द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने स्मृति चिन्ह देकर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!